गजानन पूरे कर दो काज
शरण में आये हम भी आज
शिव गौरा के राज दुलारे
देवों के सरताज
सबसे पहले शिव भोले ने करि तुम्हारी पूजा
हम भी पहले तुम्हे मनाएं काम करें फाई दूजा
लड्डुओं का तुम्हे भोग लगाएं आजाओ महाराज
गजानन पूरे कर दो काज,
मूसे की तुम करो सवारी शोभा जग में न्यारी
एक दन्त गज बदन तुम्हारा जाऊं मैं बलिहारी
तीन लोक में राज तुम्हारा धरती या आकाश
गजानन पूरे कर दो काज,
सात सुरों से आज सजाई हमने तेरी माला
हमको चरणों में रख लेना सुनलो गौरी लाला
तेरी किरपा से राणा की गूंजे ये आवाज़
गजानन पूरे कर दो काज,
गजानन पूरे करदो काज | गणेश चतर्थी Bhajan by Ram Rana (with Lyrics) | Gajanan Pure Kardo Kaaj
Gajaanan Poore Kar Do Kaaj
Sharan Mein Aaye Hum Bhi Aaj
Shiv Gaura Ke Raaj Dulaare
Devon Ke Sarataaj
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|