गिरधर मेरे मौसम आया धरती के श्रृंगार का लिरिक्स Girdhar Mere Mousam Aaya Dharti Ke Sringar Ka Lyrics

गिरधर मेरे मौसम आया धरती के श्रृंगार का लिरिक्स Girdhar Mere Mousam Aaya Dharti Ke Sringar Ka Lyrics

 
गिरधर मेरे मौसम आया धरती के श्रृंगार का लिरिक्स Girdhar Mere Mousam Aaya Dharti Ke Sringar Ka Lyrics

अरे छाई सावन की है बदरिया
और ठंडी पड़े फुहार
जब श्याम बजाए बांसुरी
झूलन चली ब्रज नार
जय हो.....

गिरधर मेरे मौसम आया धरती के श्रृंगार का
आया सावन पड़ गए झूले बरसे रंग बहार का....2
गिरधर मेरे ........

ग्वाल बाल संग गोपियां राधा जी आई
आज तुम्हें कहो कौन सी कुब्जा भरमाई....2
मिलन की चाह में तुम्हारी राह में
बिछाए पलकें बैठिए तुम्हारी याद सताती है
जय हो.....
गिरधर मेरे ........

घुमड़ घुमड़ काली घटा शोर मचाती है
स्वागत में तेरे सांवरा जल बरसाती है....2
पायलिया टूटती मयूरी झूमती
तुम्हारे बिन मुझको मोहन बहारें फीकी लगती है
जय हो.....
गिरधर मेरे ........

ग्वाल बाल संग गोपियां राधा जी आई
आज तुम्हें कहो कौन सी कुब्जा भरमाई....2
मिलन की चाह में तुम्हारी राह में
बिछाए पलकें बैठिए तुम्हारी याद सताती है
जय हो.....
गिरधर मेरे ........

ग्वाल बाल संग गोपियां राधा जी आई
आज तुम्हें कहो कौन सी कुब्जा भरमाई....2
मिलन की चाह में तुम्हारी राह में
बिछाए पलकें बैठिए तुम्हारी याद सताती है
जय हो.....
गिरधर मेरे ........

राधा जी के संग में झूले मनमोहन
छेड़ रसीली बांसुरी शीतल हो तन-मन....2
बजाओ बांसुरी खिले मन की कली
मगन नंदू ब्रिज की बाला तुम्हें झूला झूल आती हैं
जय हो.....
गिरधर मेरे ........



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें