गिरधर मेरे मौसम आया धरती के श्रृंगार का लिरिक्स Girdhar Mere Mousam Aaya Dharti Ke Sringar Ka Lyrics
अरे छाई सावन की है बदरिया
और ठंडी पड़े फुहार
जब श्याम बजाए बांसुरी
झूलन चली ब्रज नार
जय हो.....
गिरधर मेरे मौसम आया धरती के श्रृंगार का
आया सावन पड़ गए झूले बरसे रंग बहार का....2
गिरधर मेरे ........
ग्वाल बाल संग गोपियां राधा जी आई
आज तुम्हें कहो कौन सी कुब्जा भरमाई....2
मिलन की चाह में तुम्हारी राह में
बिछाए पलकें बैठिए तुम्हारी याद सताती है
जय हो.....
गिरधर मेरे ........
घुमड़ घुमड़ काली घटा शोर मचाती है
स्वागत में तेरे सांवरा जल बरसाती है....2
पायलिया टूटती मयूरी झूमती
तुम्हारे बिन मुझको मोहन बहारें फीकी लगती है
जय हो.....
गिरधर मेरे ........
ग्वाल बाल संग गोपियां राधा जी आई
आज तुम्हें कहो कौन सी कुब्जा भरमाई....2
मिलन की चाह में तुम्हारी राह में
बिछाए पलकें बैठिए तुम्हारी याद सताती है
जय हो.....
गिरधर मेरे ........
ग्वाल बाल संग गोपियां राधा जी आई
आज तुम्हें कहो कौन सी कुब्जा भरमाई....2
मिलन की चाह में तुम्हारी राह में
बिछाए पलकें बैठिए तुम्हारी याद सताती है
जय हो.....
गिरधर मेरे ........
राधा जी के संग में झूले मनमोहन
छेड़ रसीली बांसुरी शीतल हो तन-मन....2
बजाओ बांसुरी खिले मन की कली
मगन नंदू ब्रिज की बाला तुम्हें झूला झूल आती हैं
जय हो.....
गिरधर मेरे ........
और ठंडी पड़े फुहार
जब श्याम बजाए बांसुरी
झूलन चली ब्रज नार
जय हो.....
गिरधर मेरे मौसम आया धरती के श्रृंगार का
आया सावन पड़ गए झूले बरसे रंग बहार का....2
गिरधर मेरे ........
ग्वाल बाल संग गोपियां राधा जी आई
आज तुम्हें कहो कौन सी कुब्जा भरमाई....2
मिलन की चाह में तुम्हारी राह में
बिछाए पलकें बैठिए तुम्हारी याद सताती है
जय हो.....
गिरधर मेरे ........
घुमड़ घुमड़ काली घटा शोर मचाती है
स्वागत में तेरे सांवरा जल बरसाती है....2
पायलिया टूटती मयूरी झूमती
तुम्हारे बिन मुझको मोहन बहारें फीकी लगती है
जय हो.....
गिरधर मेरे ........
ग्वाल बाल संग गोपियां राधा जी आई
आज तुम्हें कहो कौन सी कुब्जा भरमाई....2
मिलन की चाह में तुम्हारी राह में
बिछाए पलकें बैठिए तुम्हारी याद सताती है
जय हो.....
गिरधर मेरे ........
ग्वाल बाल संग गोपियां राधा जी आई
आज तुम्हें कहो कौन सी कुब्जा भरमाई....2
मिलन की चाह में तुम्हारी राह में
बिछाए पलकें बैठिए तुम्हारी याद सताती है
जय हो.....
गिरधर मेरे ........
राधा जी के संग में झूले मनमोहन
छेड़ रसीली बांसुरी शीतल हो तन-मन....2
बजाओ बांसुरी खिले मन की कली
मगन नंदू ब्रिज की बाला तुम्हें झूला झूल आती हैं
जय हो.....
गिरधर मेरे ........
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- अंजनी का लाला रे भक्तोँ का रखवाला रे भजन लिरिक्स Anjani Ka Lala Re Bhajan Lyrics Lakhbir Singh Lakkha
- मेरी विपदा टाल दो आकर लिरिक्स Meri Vipada Taal Do Aakar Lyrics
- राम के भजन में होके मगन देखो घुंघरू बाँध Ram Ke Bhajan Me Hoke Magan Lyrics
- भजामि शंकराय नमामि शंकराय लिरिक्स Bhajami Shankray Namami Shankaray Lyrics
- जगत में कोई ना परमानेंट लिरिक्स लखबीर सिंह लक्खा Jagat Me Koi Na Permanent Lakhbir Singh Lakkha
- बाबा ऐसा मन्त्र मार दे मेरे हो जाए वारे न्यारे लिरिक्स Baba Aisa Mantra Maar De Lyrics