कैसे चुकाएं दातिए एहसान तेरे हम भजन
(मुखड़ा)
कैसे चुकाएँ दातिए,
एहसान तेरे हम,
इतना दिया तूने जो,
होगा कभी ना कम,
कैसे चुकाएँ दातिए,
एहसान तेरे हम।।
(अंतरा)
भक्ति में जिसने तेरी,
जीवन बिताया रे,
आसान नहीं थी मंज़िल,
रस्ता दिखाया रे,
हम जैसे पापियों पे भी,
तूने किए करम,
कैसे चुकाएँ दातिए,
एहसान तेरे हम।।
उसका बिगाड़ सकती,
क्या मौत बाल भी,
रहमत से तेरी जिसके,
बस में हो काल भी,
फिर कैसे हारे कोई भी,
माने तेरे नियम,
कैसे चुकाएँ दातिए,
एहसान तेरे हम।।
ज़िंदगी संवर गई मेरी,
मैया के नाम से,
खुशियाँ मिली हमें यहाँ,
तेरे ही साथ से,
रहमो-करम तेरे सदा,
पाते रहे यूँ ही,
कैसे चुकाएँ दातिए,
एहसान तेरे हम।।
(पुनरावृति)
कैसे चुकाएँ दातिए,
एहसान तेरे हम,
इतना दिया तूने जो,
होगा कभी ना कम,
कैसे चुकाएँ दातिए,
एहसान तेरे हम।।
कैसे चुकाएँ दातिए एहसान तेरे हम | Maa Sherowali Heart Touching Bhajan | Daatiye Tere Ehsaan | Video
Song: Daatiye Tere Ehsaan
Singer: Jyoti chauhan Haryana
Lyrics: Monu Sharma
Music: Divyansh Anurag
Video: Manish Kumar