है गर तू मुसीबत में मेरी मैया भजन

है गर तू मुसीबत में, मेरी मैया के द्वारे आ,
है गर तू मुसीबत में, मेरी मैया के द्वारे आ,
हर लेंगी हर मुश्किल, श्रद्धा से तू शीश झुका,
हर लेंगी हर मुश्किल, श्रद्धा से तू शीश झुका,

है गर तू मुसीबत में मेरी मैया भजन

 
है गर तू मुसीबत में मेरी मैया भजन लिरिक्स Hai Gar Tu Musibat Me Meri Bhajan Lyrics Durga Mata Bhajan Hindi Lyrics

है गर तू मुसीबत में, मेरी मैया के द्वारे आ,
है गर तू मुसीबत में, मेरी मैया के द्वारे आ,
हर लेंगी हर मुश्किल, श्रद्धा से तू शीश झुका,
हर लेंगी हर मुश्किल, श्रद्धा से तू शीश झुका,

मईहर में बिराजी माँ, कर दर्शन यहाँ एक बार,
मईहर में बिराजी माँ, कर दर्शन यहाँ एक बार,
चार धामाँ तेरे घर में, भर देंगी सुखों की खान,
है गर तू मुसीबत में, मेरी मैया के द्वारे आ,
है गर तू मुसीबत में, मेरी मैया के द्वारे आ,
 
दतिया में बिराजी माँ, आ यहाँ कर ले तू दीदार,
दतिया में बिराजी माँ, आ यहाँ कर ले तू दीदार,
तेरे चमके सदा दिन रात, माँ पीतांबरा है नाम,
है गर तू मुसीबत में, मेरी मैया के द्वारे आ,
है गर तू मुसीबत में, मेरी मैया के द्वारे आ,
देवास में आ एक बार, आएगा सदा हर बार,
देवास में आ एक बार, आएगा सदा हर बार,
चामुण्डा और माँ दुलजा, हैं फिर खुशियां अपार,
है गर तू मुसीबत में, मेरी मैया के द्वारे आ,
है गर तू मुसीबत में, मेरी मैया के द्वारे आ,
है गर तू मुसीबत में, मेरी मैया के द्वारे आ,
है गर तू मुसीबत में, मेरी मैया के द्वारे आ,
हर लेंगी हर मुश्किल, श्रद्धा से तू शीश झुका,
हर लेंगी हर मुश्किल, श्रद्धा से तू शीश झुका,


Hai Gar Tu Musibat Me - है गर तू मुसीबत में - Sadhana Malviy 08871213774 - Goddess Durga

Song : Gadh Lanka - गढ़ लंका
Singer : Sadhana Malviy - Mo. 08871213774
Writer : Vaibhav Pandit
Music : Dilshad Ali


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
Next Post Previous Post