हमको है क्या ग़म साथ जो हरदम भजन

हमको है क्या ग़म साथ जो हरदम श्याम प्रभु रहतें भजन

 
हमको है क्या ग़म साथ जो हरदम श्याम प्रभु रहतें लिरिक्स Hamko Hai Kya Gam Sath Jo Lyrics

हमको है क्या ग़म, साथ जो हरदम,
हमको है क्या ग़म, साथ जो हरदम,
श्याम प्रभु रहतें हैं,
मत घबराना, मेरे प्यारों, मत घबराना, मेरे प्यारों,
वो हमसे कहतें हैं, वो हमसे कहतें हैं,

श्याम के प्रेमी कभी ना सोचे, आगे क्या क्या होना हैं,
श्याम के प्रेमी कभी ना सोचे, आगे क्या क्या होना हैं,
उनको तो बस श्याम प्रेम सागर में नाँव डुबोना है,
फिर साँवरियाँ, ही सब जाने,
फिर साँवरियाँ, ही सब जाने,
हम तो मगन रहतें हैं, श्याम प्रभु रहतें हैं,

कोई भी हालात डिगा, ना सके श्याम के प्यारों को,
कोई भी हालात डिगा, ना सके श्याम के प्यारों को,
और निराशा तोड़ ना पाती, श्याम प्रेम के तारों को,
जिन नैनों में, श्याम समाये,
जिन नैनों में, श्याम समाये,
वो ना कभी बहते हैं, श्याम प्रभु रहतें हैं,

हम सब श्याम दिवानो की, पहचान अलग ही रहती है,
हम सब श्याम दिवानो की, पहचान अलग ही रहती है,
देखो वो है श्याम का प्यारा, खुद ही दुनियाँ कहती है,
मुख पर होती, चमक अनोखी,
मुख पर होती, चमक अनोखी,
गम ना कभी सहते हैं, श्याम प्रभु रहतें हैं,

जिस गुलशन को अपने हाथों खुद ये श्याम सजायेगा,
जिस गुलशन को अपने हाथों खुद ये श्याम सजायेगा,
संजय उसका फिर कोई, गुल भला कैसे मुर्झायेगा,
हर मौसम में, सदा महकते, हर मौसम में, सदा महकते,
श्याम के गुल रहतें हैं,
हमको है क्या ग़म, साथ जो हरदम,
हमको है क्या ग़म, साथ जो हरदम,
श्याम प्रभु रहतें हैं,

Next Post Previous Post