झाड़ा दे दे श्यामधणी तेरी बहुत बड़ी माया भजन

झाड़ा दे दे श्यामधणी तेरी बहुत बड़ी माया भजन


 
Jhada Dede Shyamdhani Bhajan

झाड़ा दे दे श्यामधणी,
तेरी बहुत बड़ी माया,
झाड़ा दे दे श्यामधणी,
तेरी बहुत बड़ी माया,
मर जागी मेरी जाटनी,
बड़ी मुश्किल से लाया,
तेरी बहुत बड़ी माया,
बड़ी मुश्किल से लाया,
मरजागी मेरी जाटनी,
बड़ी मुश्किल से लाया।

सारी बीमारी इसके बाबा,
के के तने बताऊं मैं,
सारे डॉक्टर फेल हो गए,
दिल की तने सुनाऊं मैं,
सारी बीमारी इसके बाबा,
के के तने बताऊं मैं,
सारे डॉक्टर फेल हो गए,
दिल की तने सुनाऊं मैं,
मर जागी तेरे दर पे,
के कहगा जग सारा,
मर जागी मेरी जाटनी,
बड़ी मुश्किल से लाया।

हारे का सहारा बाबा,
कहती दुनिया सारी से,
मेरी जाटनी तेरे पीछे,
पागल होती जा री से,
हारे का सहारा बाबा,
कहती दुनिया सारी से,
मेरी जाटनी तेरे पीछे,
पागल होती जा री से,
छूट गया मेरा धंधा,
तने यो के करवाया,
मर जागी मेरी जाटनी,
बड़ी मुश्किल से लाया।

छप्पन भोग लगा दू बाबा,
जो तू इसने ठीक करे,
ना भूलू एहसान साँवरे,
जो तू इसका ध्यान धरे,
छप्पन भोग लगा दू बाबा,
जो तू इसने ठीक करे,
ना भूलू एहसान साँवरे,
जो तू इसका ध्यान धरे,
बन्द पड़ी है मेरी किस्मत,
द्वार तेरे आया,
मर जा गी मेरी जाटनी,
बड़ी मुश्किल से लाया।

मोर छड़ी का झाड़ा लेके,
जाटनी बिलकुल ठीक हुई,
पहले थी ये मेरी जाटनी,
अब तो बाबा तेरी हुई,
मोर छड़ी का झाड़ा लेके,
जाटनी बिलकुल ठीक हुई,
पहले थी ये मेरी जाटनी,
अब तो बाबा तेरी हुई,
हरीश मगन ने तेरा बाबा,
यो खूब गुण गया,
मर जागी मेरी जाटनी,
बड़ी मुश्किल से लाया।

इस भजन में भगवान श्याम की महिमा का वर्णन है। इसमें एक पति अपनी परेशानी बाबा के चरणों में रखते हुए उनसे मदद मांग रहा है। वह कहता है कि उसकी पत्नी गंभीर बीमारियों से जूझ रही है, और डॉक्टर भी उसका इलाज करने में असमर्थ हो गए हैं। भक्त बाबा से प्रार्थना करता है कि वह अपनी कृपा से उसकी पत्नी को ठीक कर दें। वह बाबा को धन्यवाद देने और उनकी सेवा में समर्पित रहने का वादा करता है। अंत में बाबा की कृपा से उसकी पत्नी पूरी तरह स्वस्थ हो जाती है, और वह खुश होकर बाबा की महिमा का गुणगान करता है।


New Year Letast Shyam Bhajan | श्याम मर जागी जाटनी | Harish Magan | Khatu Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Related Post
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post