तेरे दरबार आए है जहां से हार आए है भजन
तेरे दरबार आए है जहां से हार आए है भजन
तेरे दरबार आए है,
जहां से हार आए है,
खाली ना जायेंगें,
खुशियां ले जायेंगें,
जिद पे अड़ जायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें।
ठोकर जो खाई है संसार की,
चौखट दिखी फिर तेरे द्वार की,
हारे के साथी बताये तुम्हें,
सारी कहानी मेरी हार की,
जो होगी कृपा तेरी,
अब हम ना हारेंगे,
हम जीत के जायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें।
देखा जायेगा जो भी हो अंजाम,
हमने तो छोड़ा सब तुम पे ही श्याम,
तुम जो हमारा करोगे ना काम,
रटते रहेंगे हम तेरा ही नाम,
झोली हम लायेंगें,
सुख भर ले जायेंगें,
अब दुख ना पायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें।
लहरों में नैया जो डूबी मेरी,
तोहीन होगी कन्हैया तेरी,
सब जाने निर्मल तो नादान है,
ऐ श्याम इसकी तू पहचान है,
एक एक आंसू मेरे,
तुझको पिलायेंगे,
मनवाते जायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें।
तेरे दरबार आयें हैं,
जहां से हार आयें हैं,
खाली ना जायेंगें,
खुशियां ले जायेंगें,
जिद पे अड़ जायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें।
जहां से हार आए है,
खाली ना जायेंगें,
खुशियां ले जायेंगें,
जिद पे अड़ जायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें।
ठोकर जो खाई है संसार की,
चौखट दिखी फिर तेरे द्वार की,
हारे के साथी बताये तुम्हें,
सारी कहानी मेरी हार की,
जो होगी कृपा तेरी,
अब हम ना हारेंगे,
हम जीत के जायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें।
देखा जायेगा जो भी हो अंजाम,
हमने तो छोड़ा सब तुम पे ही श्याम,
तुम जो हमारा करोगे ना काम,
रटते रहेंगे हम तेरा ही नाम,
झोली हम लायेंगें,
सुख भर ले जायेंगें,
अब दुख ना पायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें।
लहरों में नैया जो डूबी मेरी,
तोहीन होगी कन्हैया तेरी,
सब जाने निर्मल तो नादान है,
ऐ श्याम इसकी तू पहचान है,
एक एक आंसू मेरे,
तुझको पिलायेंगे,
मनवाते जायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें।
तेरे दरबार आयें हैं,
जहां से हार आयें हैं,
खाली ना जायेंगें,
खुशियां ले जायेंगें,
जिद पे अड़ जायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें,
ऐसे ना जायेंगें ऐसे ना जायेंगें।
इस भजन में बाबा की महिमा बताई गई है। बाबा श्याम को हारे का साथी कहा गया है इसलिए इस भजन में बताया गया है कि हम तेरे दरबार में पूरी दुनिया से हार कर आयें हैं। अब भरोसा है बस बाबा पर है कि वह सारे दुख हर लेगा और खुशियों से झोली भर देगा। संसार की ठोकरों ने हमें तेरे चरणों तक पहुंचाया, और अब तेरा ही सहारा है। तेरी कृपा से हम हार को जीत में बदलेंगे। चाहे जो भी हो अंजाम, तेरा नाम रटते रहेंगे। हम तेरा दर छोड़कर खाली हाथ नहीं जायेंगे, सुख-शांति और खुशियां लेकर ही लौटेंगे। जय श्री श्याम।
तेरे दरबार आये है | Tere Darbar Aaye Hain | Shyam Baba New Bhajan - Shubham Rupam official Video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Tere Darbar Aye Hai
Singer : Shubham Rupam
Lyrics : Nirmal Ji Jhunjhunwala
Singer : Shubham Rupam
Lyrics : Nirmal Ji Jhunjhunwala
Related Post
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
