खाटू वाले श्याम धणी का मेला आया भजन

खाटू वाले श्याम धणी का मेला आया भजन


खाटू वाले श्याम धणी का,
मेला आया है,
चलो चले खाटू नगरी,
हमें श्याम ने बुलाया है।

फागुन में बाबा श्याम का,
मेला आता है,
हर कोई मेरे श्याम के,
दर पे जाता है,
मैं भी जाऊँ इस बार,
ये मेरे मन में आया है,
क्योंकि मेरे श्याम ने,
हमें दिल से बुलाया है,
रींगस से निशान,
ले कर है जाना,
श्याम के दर पर,
हाजरी लगाना,
किस्मत वाले होते हैं वो,
जिसे तुमने बुलाया है,
चलो चले खाटू नगरी,
हमें श्याम ने बुलाया है।

रात दिन मेरे सांवरे,
तेरा नाम जपते हैं,
हारे का सहारा है तू,
सब ये कहते हैं,
मैं बालक तेरा,
तू मेरा सांवरे,
मेरा भी उद्धार,
कर दे श्याम रे,
खाली झोली लेके समीर,
तेरे दर पे आया है,
कर दो बेड़ा पार सांवरे,
तेरा ही सहारा है,
चलो चले खाटू नगरी,
हमें श्याम ने बुलाया है।

खाटू वाले श्याम धणी का,
मेला आया है,
चलो चले खाटू नगरी,
हमें श्याम ने बुलाया है।



जो बाबा से मिलना चाहता है वो ये भजन जरूर सुने || Master Sameer || 2021 Fagan Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


खाटू वाले श्याम धणी मेला फागुन आया, खाटू नगरी चलो बुलाया है। रिंगस निशान हाजरी लगावे किस्मत वाले। रात दिन नाम जपते हारे सहारा बालक उद्धार बेड़ा पार झोली खाली समीर दर आया। हे खाटू श्याम धणी, फागुन मेला बुलावा दिल से भेजते हो। रिंगस निशान हाजरी लगाने वाले किस्मत वाले बनाते, रात दिन नाम जप हारे सहारा बालक उद्धार बेड़ा पार कर झोली भरते। जय श्री श्याम!
 
Bhajan :- Shyam Ka Bulawa 
Singer :- Master Sameer 
Lyrics :- Master Sameer & Dilip Rao 
Music :- Dilip Rao 
Studio :- Goswami Music Studio 
Mix Master :- Vijay Puri Goswami 
Label :- Shree Cassettes Industries 
Copyright :- SCI BHAJAN OFFICIAL
 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post