रे जिसका हाथ थाम ले तू, रे संकट उसके दूर हो जां, जो आवे चौखट पे तेरी, देखके तुझ में वो खो जां, रे नैन तै नैन मिलाऊं मैं, दो प्यार के बोल सुनाऊं मैं, तनै देखण की लगरी न, ओ दिल मेरा लूट लिया बाबा, तेरी इस खाटू नगरी ने,
रे मेरा एक झुके सिर तेरे आगे, एक झुके मां बापू पे, मैंने दुनिया ते कुछ लेना ना, बनवाया फोटू बाजू पे, ध्यान तेरे चरणां में लाया, रे जितनी थी धन और माया, त्याग के आया सगरी ने, ओ दिल मेरा लूट लिया बाबा,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
तेरी इस खाटु नगरी ने।
रे मेरी तेरे नाम तै धड़कन चाले, चाले सांस मेरी, रे जब जब विपदा आई मेरे पे, तेनै पल में दूर करी, रे नितमन हाथ जोड़ आव, भजन तेरा अर्जु निदनी गाव, सजा कर लाया पगड़ी ने, ओ दिल मेरा लूट लिया बाबा, तेरी इस खाटु नगरी ने।
हमारे जीवन में जब भी संकट आता है, तो खाटू श्याम जी का हाथ थामने से हम हर कठिनाई से उबर जाते है। उनकी चौखट पर सच्चे मन से आने से सारे दुःख भूलकर शांति और सफलता प्राप्त करते हैं। बाबा श्याम की खाटू नगरी का आकर्षण ऐसा है कि यहां आने वाला हर दिल उनके प्रेम में खो जाता है। उनकी भक्ति में डूबकर हम अपने जीवन के सभी संकटों से मुक्त होकर सुख-शांति पा सकते हैं। जय श्री श्याम।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।