जो पूजते हैं साईं को ले साईं जी भजन
जो पूजते हैं साईं को, ले साईं जी का नाम,
उन साईं भक्तों को है, दिल से प्रणाम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
जिनके घरों में साईं का सतसंग हो रहा,
जो शिरडी वाले साईं जी की धुन में खो रहा,
मेरे साईं जी के, मेरे साईं जी के,
मेरे साईं जी के, चरणों के जो हो गए गुलाम,
उन साईं भक्तों को है दिल से प्रणाम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
चलिए निकालते हैं साईं जी की पालकी,
सब घूम घूम नाच ले के साईं की पालकी,
चलिए निकालते हैं साईं जी की पालकी,
सब घूम घूम नाच ले के साईं की पालकी,
जो भी झूम झूम, जो भी झूम झूम,
पालकी का करते इन्तजार,
उन साईं भक्तों को है दिल से प्रणाम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
जो राह दिखाते हैं, शिरडी जाने वालों को,
जो पास बिठाते, साईं के चाहने वालों को,
जो भी साईं जी के,
जो भी साईं जी के, भक्तों का करते हैं दिल से मान,
उन साईं भक्तों को है दिल से प्रणाम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
जो पूजते हैं साईं को, ले साईं जी का नाम,
उन साईं भक्तों को है, दिल से प्रणाम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
उन साईं भक्तों को है, दिल से प्रणाम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
जिनके घरों में साईं का सतसंग हो रहा,
जो शिरडी वाले साईं जी की धुन में खो रहा,
मेरे साईं जी के, मेरे साईं जी के,
मेरे साईं जी के, चरणों के जो हो गए गुलाम,
उन साईं भक्तों को है दिल से प्रणाम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
चलिए निकालते हैं साईं जी की पालकी,
सब घूम घूम नाच ले के साईं की पालकी,
चलिए निकालते हैं साईं जी की पालकी,
सब घूम घूम नाच ले के साईं की पालकी,
जो भी झूम झूम, जो भी झूम झूम,
पालकी का करते इन्तजार,
उन साईं भक्तों को है दिल से प्रणाम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
जो राह दिखाते हैं, शिरडी जाने वालों को,
जो पास बिठाते, साईं के चाहने वालों को,
जो भी साईं जी के,
जो भी साईं जी के, भक्तों का करते हैं दिल से मान,
उन साईं भक्तों को है दिल से प्रणाम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
जो पूजते हैं साईं को, ले साईं जी का नाम,
उन साईं भक्तों को है, दिल से प्रणाम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
जय साईं राम, जय साईं राम,
ये भजन करेगा आपकी हर एक भक्ति को पूरा - JO PUJTE HAI SAI KO - Shilpi Madan - SAI BHAJAN 2020
Jo Pujate Hain Sain Ko, Le Sain Ji Ka Naam,
Un Sain Bhakton Ko Hai, Dil Se Pranaam,
Jay Sain Raam, Jay Sain Raam,
Jay Sain Raam, Jay Sain Raam,
Un Sain Bhakton Ko Hai, Dil Se Pranaam,
Jay Sain Raam, Jay Sain Raam,
Jay Sain Raam, Jay Sain Raam,
ये भजन करेगा आपकी हर एक भक्ति को पूरा - JO PUJTE HAI SAI KO - Shilpi Madan - SAI BHAJAN 2020
Song - Jo Pujte Hai Sai Ko
Singer - Shilpi Madan
Album - Yahi Ek Dua Hai
Copyright : - JMD Enterprises
Song - Jo Pujte Hai Sai Ko
Singer - Shilpi Madan
Album - Yahi Ek Dua Hai
Copyright : - JMD Enterprises
यह भजन भी देखिये
- दिल से जो लोगे साईं नाम बन जाएंगे बिगड़े काम
- जब साई का सिर पे हाथ है तो डरने की क्या बात है
- साई तेरी रहमत से हम ग़मों को क्या जाने
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
