क्या तू लेके आया है क्या तू लेके जायेगा भजन क्या तू लेके आया है क्या तू लेके जायेगा, तूने तो कमाया है वो दूसरा ही खायेगा, खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा, जब तलक ये सांसे है तब तलक ये रिश्ते है, साँसे रुक जायेगी रिश्ते टूट जायेंगे, तूने तो कमाया है वो दूसरा ही खायेगा, खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा, जब तलक ये दौलत है तब तलक ही शौहरत है, बाद मरने के सब तेरा सही छुट जायेगा, तूने तो कमाया है वो दूसरा ही खायेगा, खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा, कृष्ण नाम जो गायेगा प्रभु के शरण आयेगा, आखरी समय में केवल यही साथ जायेगा, तूने तो कमाया है वो दूसरा ही खायेगा, खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा, क्या तू लेके आया है क्या तू लेके जायेगा, तूने तो कमाया है वो दूसरा ही खायेगा, खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा,
VIDEO
तूने जो कमाया है दूसरा ही खाये गा खाली हाथ आया है खाली हाथ जाएगा//धीरज पांडेय जागरण स्टेज प्रोग्राम आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे
यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।