खाटू वाले सांवरिया पे हमको भरोसा भजन

खाटू वाले सांवरिया पे हमको भरोसा भजन


खाटू वाले सांवरिया पे,
हमको भरोसा है,
हम जैसे कितनों को उसने,
पाला पोसा है,
जैसे भी हालात हो चाहे,
हम तो नहीं घबराते,
एक भरोसा मन में लेके,
आगे बढ़ते जाते,
सांवरिया आएगा,
श्याम मेरा आएगा।

जिसकी नैया श्याम भरोसे,
डूब नहीं सकती,
जिस किस्मत को श्याम सँवारे,
बिगड़ नहीं सकती,
चाहे बिजली चमके,
चाहे तूफां डेरा डाले,
आगे बढ़ते जाना छोड़ो,
सब कुछ श्याम हवाले,
सांवरिया आएगा,
श्याम मेरा आएगा।

श्याम नाम विश्वास की लौ है,
जिसने दिल में जगाई,
उनकी हर एक अर्जी की फिर,
श्याम करे सुनवाई,
हाथ पकड़कर सांवरिया फिर,
उनके संग में रहता,
गोलू फिर वो प्रेमी ऐसा,
हर हारे को कहता,
सांवरिया आएगा,
श्याम मेरा आएगा।

खाटू वाले सांवरिया पे,
हमको भरोसा है,
हम जैसे कितनों को उसने,
पाला पोसा है,
जैसे भी हालात हो चाहे,
हम तो नहीं घबराते,
एक भरोसा मन में लेके,
आगे बढ़ते जाते,
सांवरिया आएगा,
श्याम मेरा आएगा।



Bharosa ● भरोसा ● Parvinder Palak ● Khatu Shyam Baba New Heart Touching Bhajan 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


➽ Bhajan: Bharosa,
➽ Singer: Parvinder Palak,
➽ Contact:9813287797 
➽ Lyrics: Nitesh Sharma (Golu)
➽ Music:The Barbarika Paritam & Golu,
➽ Video: Jugni Studio,
➽ Drone: Chanu Kaushik,
➽ CopyRights : Parvinder Palak
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post