मेरी भक्ति में रंग भर जाओ गणेश भजन
मेरी भक्ति में रंग भर जाओ,
आओ जी गजानन आओ,
मेरा धन्य जीवन कर जाओ,
आओ जी गजानन आओ,
पारबती के पुत्र गजानन पुत्र,
गजानन पुत्र, गजानन,
प्रभु शंकर के मन आओ,
आओ जी गजानन आओ,
रिद्धि सिद्धि को संग ले आना,
संग ले आना ,संग ले आना,
एकबार दरश दिखलाओ,
आओ जी गजानन आओ,
आ के मुझको शुभमति देना,
शुभमति देना, शुभमति देना,
प्रेम सुधा रस पिलाओ,
आओ जी गजानन आओ,
मेरी भक्ति में रंग भर जाओ,
आओ जी गजानन आओ,
मेरा धन्य जीवन कर जाओ,
आओ जी गजानन आओ,
आओ जी गजानन आओ,
मेरा धन्य जीवन कर जाओ,
आओ जी गजानन आओ,
पारबती के पुत्र गजानन पुत्र,
गजानन पुत्र, गजानन,
प्रभु शंकर के मन आओ,
आओ जी गजानन आओ,
रिद्धि सिद्धि को संग ले आना,
संग ले आना ,संग ले आना,
एकबार दरश दिखलाओ,
आओ जी गजानन आओ,
आ के मुझको शुभमति देना,
शुभमति देना, शुभमति देना,
प्रेम सुधा रस पिलाओ,
आओ जी गजानन आओ,
मेरी भक्ति में रंग भर जाओ,
आओ जी गजानन आओ,
मेरा धन्य जीवन कर जाओ,
आओ जी गजानन आओ,
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
