क्यों दुःख करो इस बात का साईं भजन

क्यों दुःख करो इस बात का साईं भजन

 
क्यों दुःख करो इस बात का साईं भजन Kyo Dukh Karo Is Baat Ka Saai Bhajan Lyrics

क्यों दुःख करो इस बात का, की वक़्त ये दुखदाई है,
क्यों दुःख करो इस बात का, की वक़्त ये दुखदाई है,
मुझको ख़ुशी इस बात की, के साथ मेरे साईं है,
साथ मेरे साईं है, साथ मेरे साईं है,
क्यों दुःख करो इस बात का, की वक़्त ये दुखदाई है,
क्यों दुःख करो इस बात का, की वक़्त ये दुखदाई है,
मुझको ख़ुशी इस बात की, के साथ मेरे साईं है,
साथ मेरे साईं है, साथ मेरे साईं है,

लाख आँधी तूफ़ा आये, जिंदगी की राह में,
बेबसी नाक़ामियाँ हो चाहे मेरी चाह में,
डर नहीं मुझे हर कदम, गुरुदेव मेरा सहाई है,
क्यों दुःख करो इस बात का, की वक़्त ये दुखदाई है,
मुझको ख़ुशी इस बात की, के साथ मेरे साईं है,
साथ मेरे साईं है, साथ मेरे साईं है,
आपदा की बाढ़ आये, संकटों का दौर हो,
उलझनों की धुप चाहे, मेरे चारों और हो,
बेफिकर हूँ गुरुवर कृपा की, मुझपे जो परछाई है,
मुझपे जो परछाई है,
क्यों दुःख करो इस बात का, की वक़्त ये दुखदाई है,
मुझको ख़ुशी इस बात की, के साथ मेरे साईं है,
साथ मेरे साईं है, साथ मेरे साईं है,
चाहे ज़माना छीन ले दामन से मेरे ये ख़ुशी,
हरहाल में खुशहाल ही होगी, मेरी ये जिंदगी,
मुझको भरोसा संग साईं नाथ की प्रभुताई है,
क्यों दुःख करो इस बात का, की वक़्त ये दुखदाई है,
मुझको ख़ुशी इस बात की, के साथ मेरे साईं है,
साथ मेरे साईं है, साथ मेरे साईं है,
हमने पाई है शरण श्री साईं जी के धाम की,
माला जपते हम सदा ही, साईं के ही नाम की,
श्रद्धा सबुरी हृदय में, हमने सदा ही बसाई है,
हमने सदा ही बसाई है,
क्यों दुःख करो इस बात का, की वक़्त ये दुखदाई है,
मुझको ख़ुशी इस बात की, के साथ मेरे साईं है,
साथ मेरे साईं है, साथ मेरे साईं है,
क्यों दुःख करो इस बात का, की वक़्त ये दुखदाई है,
मुझको ख़ुशी इस बात की, के साथ मेरे साईं है,
साथ मेरे साईं है, साथ मेरे साईं है,




आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post