मैं सदा से हूँ तुम्हारा साँवरे सरकार भजन
तेरे मेरे बीच कन्हैया, कैसी है तकरार,
तेरे मेरे बीच कन्हैया, कैसी है तकरार,
मैं सदा से हूँ तुम्हारा, साँवरे सरकार,
तेरे भगतों को साँवरियाँ, तेरी है दरकार,
मैं सदा से हूँ तुम्हारा, साँवरे सरकार,
मैं सदा से हूँ तुम्हारा, साँवरे सरकार,
इस दुनियाँ में ढूँढ रहा हूँ, कौन हमारा अपना,
बंद पड़े हैं सब दरवाजे, जग है झूठा सपना,
तुझ बिन कुछ नजर ना आये, साँवरे सरकार,
तेरे मेरे बीच कन्हैया, कैसी है तकरार,
तेरे मेरे बीच कन्हैया, कैसी है तकरार,
मैं सदा से हूँ तुम्हारा, साँवरे सरकार,
अपनी नजर से दूर ना करना, तुम बिन कौन हमारा,
किया समर्पित जीवन तुझको, तेरा एक सहारा,
हाथ दया का सिर पर रख दे, साँवरे सरकार,
तेरे मेरे बीच कन्हैया, कैसी है तकरार,
तेरे मेरे बीच कन्हैया, कैसी है तकरार,
मैं सदा से हूँ तुम्हारा, साँवरे सरकार,
किसे सुनाऊँ किसे बताऊँ, मजबूरी ये मेरी,
शिव सुबोध का हाथ पकड़ ले, अब ना कर तू देरी,
अमित को चरणों में रख लो, साँवरे सरकार,
तेरे मेरे बीच कन्हैया, कैसी है तकरार,
तेरे मेरे बीच कन्हैया, कैसी है तकरार,
मैं सदा से हूँ तुम्हारा, साँवरे सरकार,
तेरे भगतों को साँवरियाँ, तेरी है दरकार,
मैं सदा से हूँ तुम्हारा, साँवरे सरकार,
मैं सदा से हूँ तुम्हारा, साँवरे सरकार,
तेरे मेरे बीच कन्हैया, कैसी है तकरार,
मैं सदा से हूँ तुम्हारा, साँवरे सरकार,
तेरे भगतों को साँवरियाँ, तेरी है दरकार,
मैं सदा से हूँ तुम्हारा, साँवरे सरकार,
मैं सदा से हूँ तुम्हारा, साँवरे सरकार,
इस दुनियाँ में ढूँढ रहा हूँ, कौन हमारा अपना,
बंद पड़े हैं सब दरवाजे, जग है झूठा सपना,
तुझ बिन कुछ नजर ना आये, साँवरे सरकार,
तेरे मेरे बीच कन्हैया, कैसी है तकरार,
तेरे मेरे बीच कन्हैया, कैसी है तकरार,
मैं सदा से हूँ तुम्हारा, साँवरे सरकार,
अपनी नजर से दूर ना करना, तुम बिन कौन हमारा,
किया समर्पित जीवन तुझको, तेरा एक सहारा,
हाथ दया का सिर पर रख दे, साँवरे सरकार,
तेरे मेरे बीच कन्हैया, कैसी है तकरार,
तेरे मेरे बीच कन्हैया, कैसी है तकरार,
मैं सदा से हूँ तुम्हारा, साँवरे सरकार,
किसे सुनाऊँ किसे बताऊँ, मजबूरी ये मेरी,
शिव सुबोध का हाथ पकड़ ले, अब ना कर तू देरी,
अमित को चरणों में रख लो, साँवरे सरकार,
तेरे मेरे बीच कन्हैया, कैसी है तकरार,
तेरे मेरे बीच कन्हैया, कैसी है तकरार,
मैं सदा से हूँ तुम्हारा, साँवरे सरकार,
तेरे भगतों को साँवरियाँ, तेरी है दरकार,
मैं सदा से हूँ तुम्हारा, साँवरे सरकार,
मैं सदा से हूँ तुम्हारा, साँवरे सरकार,
SANWRE SARKAR || AMIT CHANDAK || सांवरे सरकार || KHATU SHYAM BHAJAN
SONG :- SANWRE SARKAR
SINGER :- AMIT CHANDAK ( 9804565144 )
LYRICS :- SUBODH JI INDOURIA ( SHIV SUBODH )
MUSIC :- DIPANKAR SHAH
STUDIO :- S.P. STUDIO
LABLE :- SHREE CASSETE INDUSTRY
PRODUCER :- SHYAM AGARWAL
SINGER :- AMIT CHANDAK ( 9804565144 )
LYRICS :- SUBODH JI INDOURIA ( SHIV SUBODH )
MUSIC :- DIPANKAR SHAH
STUDIO :- S.P. STUDIO
LABLE :- SHREE CASSETE INDUSTRY
PRODUCER :- SHYAM AGARWAL
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
