मुझको ज़माना रास नहीं है, मुझकों किसी की आस नहीं है, शिरडी के महाराजा की, मैं बिटिया बाबा की,
सच की डगर पे चलना भक्तों, बाबा का सन्देश यही है, इक है मालिक सबका भक्तों,
बाबा का उपदेश यही है, सत्य कथा विधाता की, शिरडी के महाराजा की, मैं बिटिया बाबा की,
बाबा के चरणों में अपना, शीश झुकाने आई हूँ, चरणों में इन के श्रद्धा के, पुष्प चढ़ाने आई हूँ मैं, किरपा है मेरे साई जी की, किरपा है मेरे बाबा जी की,
Sai Baba Bhajan Lyrics in Hindi
शिरडी के महाराजा की, मैं बिटिया बाबा की,
प्रेम से बोलो जम के बोलो, जैकारा तुम साई जी का, सच कहती हु सुन लो भक्तो, होगा इशारा साई जी का, ममता है इनमे माता की, शिरडी के महाराजा की, मैं बिटिया बाबा की,
भारत की एक नारी हूँ मैं, साई की सुन लो प्यारी हूँ मैं, आज दुखो से हारी हूँ मैं, तन मन उनपर वारि हु मैं, डोर है टूटी आशा की, शिरडी के महाराजा की, मैं बिटिया बाबा की,
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।