मैं जब से आया हूँ तेरी शरण भजन

मैं जब से आया हूँ तेरी शरण भजन

 
मैं जब से आया हूँ तेरी शरण Main Jab Se Aaya Hu Teri Sharan Lyrics

मैं जब से आया हूँ तेरी शरण
हर खुशी दुनिया की मिली है यहाँ
नाम शोहरत और इज्जत मिली
श्याम तेरे दर सा दर है कहाँ
प्यारा प्यारा तेरा ये द्वारा
स्वर्ग से सूंदर जग से है न्यारा
मेरे खाटू वाले श्याम
नहीं मिलते लारे यहाँ
सबकी झोली भरे मेरा श्याम

मैं जब भी दिल से पुकारू
आ जाता सामने मेरे
मेरी आँखे नम हो जाती
पा कर के दर्शन तेरे
तूने लिया मुझे थाम

मेरे सपने कर दिए पुरे
दिल की आवाज को सुनकर
मेरी झोली खुशियों से भरदी
राहो से काटे चुनकर
पूरा किया हर काम

मेरा श्याम तो वो भी देता
जो न होता किस्मत में
तू भी चल सब कुछ पा ले
आ कर के इनकी शरण में
टोनी जपले तू श्याम


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post