मैं जब से आया हूँ तेरी शरण भजन
मैं जब से आया हूँ तेरी शरण
हर खुशी दुनिया की मिली है यहाँ
नाम शोहरत और इज्जत मिली
श्याम तेरे दर सा दर है कहाँ
प्यारा प्यारा तेरा ये द्वारा
स्वर्ग से सूंदर जग से है न्यारा
मेरे खाटू वाले श्याम
नहीं मिलते लारे यहाँ
सबकी झोली भरे मेरा श्याम
मैं जब भी दिल से पुकारू
आ जाता सामने मेरे
मेरी आँखे नम हो जाती
पा कर के दर्शन तेरे
तूने लिया मुझे थाम
मेरे सपने कर दिए पुरे
दिल की आवाज को सुनकर
मेरी झोली खुशियों से भरदी
राहो से काटे चुनकर
पूरा किया हर काम
मेरा श्याम तो वो भी देता
जो न होता किस्मत में
तू भी चल सब कुछ पा ले
आ कर के इनकी शरण में
टोनी जपले तू श्याम
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं