मेरे बालाजी सरकार तेरा हो जाऊँ भजन

मेरे बालाजी सरकार तेरा हो जाऊँ भजन

 
मेरे बालाजी सरकार तेरा हो जाऊँ Mere Bala Ji Sarkar Tera Ho Jau Lyrics

शिव शंकर के अवतार
मेरे बाला जी सरकार
दास तेरा हो जाऊँ
झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल
मै तेरा हो जाऊँ
कुछ ऐसा कर कमाल
मै तेरा हो जाऊँ
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल
मै तेरा हो जाऊँ

दुनिया के झूठे नाते
मै छोड़ के आया हूँ
अपना सालासर वाले
दुनिया का सताया हूँ
मेरी सुनले दीन दयाल
मै तेरा हो जाऊँ

अपने भक्तो की सुनते
तूम दातार कहाते हो
राम राम जो जपता
उसे गले लगाते हो
माता अंजनी के लाल
मै तेरा हो जाऊँ

मेरी नैया डगमग डोले
अब जल्दी आ जाओ
पकड़ो मेरी कलाई
आकर पार लगा जाओ
टोनी को लो संभाल
मै तेरा हो जाऊँ





आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post