मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी भजन

मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी तीर्थ नही जाउंगी भजन

 
मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी तीर्थ नही जाउंगी Main To Ghar Ko Hi Mandir Banaungi Lyrics

ससुर मेरे को राजा दशरथ बनाउंगी
साँस को कौशल्या बनाउंगी तीर्थ नही जाउंगी
मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी तीर्थ नही जाउंगी

जेठ मेरे को राजा राम बनाउंगी
जिठानी को सीता बनाउंगी तिरथ नही जाउंगी
मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी तीर्थ नही जाउंगी

देवर मेरे को लक्ष्मण बनाउंगी
दुरानी को उर्मिला बनाउंगी तिरथ नही जाउंगी
मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी तीर्थ नही जाउंगी

ननदोई मेरे को मै कान्हा बनाउंगी
ननदी को राधा बनाउंगी तिरथ नही जाउंगी
मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी तीर्थ नही जाउंगी

राजा मेरे को मै तो विष्णु बनाउंगी
खुद लक्ष्मी बन जाउंगी तिरथ नही जाउंगी
मै तो घर को ही मंदिर बनाउंगी तीर्थ नही जाउंगी 
 


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post