मेरे घनश्याम से अब मिला दो भजन
मेरे घनश्याम से अब मिला दो भजन
मै हूँ उनका यार पुराना, उनसे बिछड़े हुआ जमाना,
याद मुझे उनकी आयी है अँखिया मेरी भर आयी है,
मै तो आया हूँ इस दर पे, मिला दो मिला दो,
अरे द्वारपालों, तुम घनश्याम से अब मिला दो,
मै हूँ उनका यार पुराना उनसे बिछड़े हुआ जमाना,
याद मुझे उनकी आई है अखिया मेरी भर आयी है,
मै तो आया हु इस दर पे मिला दो मिला दो,
अरे द्वारपालों तुम घनश्याम से अब मिला दो,
नाम मेरा बता दो हाल सारा सुना दो,
उनसे कहदो के द्वारे सुदामा खड़ा है,
इतने में वो तो जान ही लेंगे बस मुझको पहचान ही लेंगे,
मै तो आया हु इस दर पे मिला दो मिला दो,
अरे द्वारपालों तुम घनश्याम से अब मिला दो,
याद मुझे उनकी आयी है अँखिया मेरी भर आयी है,
मै तो आया हूँ इस दर पे, मिला दो मिला दो,
अरे द्वारपालों, तुम घनश्याम से अब मिला दो,
मै हूँ उनका यार पुराना उनसे बिछड़े हुआ जमाना,
याद मुझे उनकी आई है अखिया मेरी भर आयी है,
मै तो आया हु इस दर पे मिला दो मिला दो,
अरे द्वारपालों तुम घनश्याम से अब मिला दो,
नाम मेरा बता दो हाल सारा सुना दो,
उनसे कहदो के द्वारे सुदामा खड़ा है,
इतने में वो तो जान ही लेंगे बस मुझको पहचान ही लेंगे,
मै तो आया हु इस दर पे मिला दो मिला दो,
अरे द्वारपालों तुम घनश्याम से अब मिला दो,
