मनमोहन मुरलिया वाले सुना दे बाँसुरियाँ

मनमोहन मुरलिया वाले सुना दे बाँसुरियाँ भजन

 
मनमोहन मुरलिया वाले सुना दे बाँसुरियाँ लिरिक्स Manmohan Muraliya Wale Lyrics

मनमोहन मुरलिया वाले, बाँसुरियाँ वाले,
सुना दे बाँसुरियाँ,
मेरे मन में उठी है उमंग रे,उमंग रे,
जरा झूलूं सांवरिया के संग रे, संग रे,
झुला डाला कदम की डारी,
झुलाये राधा प्यारी सुना दे बाँसुरियाँ,
मनमोहन मुरलिया वाले, बाँसुरियाँ वाले,
सुना दे बाँसुरियाँ,

मेरे मन में उठी उमंग रे, उमंग रे,
होरी खेलूँ साँवरियाँ के संग रे, संग रे,
वो तो मार गए पिचकारी,
भिगोई सारी साड़ी,
मनमोहन मुरलिया वाले, बाँसुरियाँ वाले,
सुना दे बाँसुरियाँ,

मेरे मन में उठी उमंग रे, उमंग रे,
जरा नाचूँ साँवरियाँ के संग रे, संग रे,
जरा नाचूँ साँवरियाँ के संग रे, संग रे,
वो तो नाच रहे बनवारी,
नचायें राधा प्यारी, सुना दे बाँसुरियाँ,
मनमोहन मुरलिया वाले, बाँसुरियाँ वाले,
सुना दे बाँसुरियाँ,

मेरे मन में उठी उमंग रे, उमंग रे,
जरा रूठूँ साँवरियाँ के संग रे, संग रे,
वो तो रूठ गये बनवारी,
मनाये राधा रानी, सुना दे बाँसुरियाँ,
मनमोहन मुरलिया वाले, बाँसुरियाँ वाले,
सुना दे बाँसुरियाँ,
मनमोहन मुरलिया वाले, बाँसुरियाँ वाले,
सुना दे बाँसुरियाँ,

मनमोहन मुरलिया वाले सुना दे बाँसुरियाँ
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
Next Post Previous Post