मेरा रोम रोम ये जानता है तुम भूल गए शायद माली पर फूल तुम्हे पहचानता है
जो दिया था तुमने एक दिन मुझे फिर वो प्यार दे दो एक क़र्ज़ मांगता हूँ बचपन उधार दे दो
तुम छोड़ गए थे जिसको एक धूल भरे रस्ते में वो फूल आज रोता है एक अमीर के गुलदस्ते में
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
मेरा दिल तड़प रहा है मुझे फिर दुलार दे दो एक क़र्ज़ मांगता हूँ बचपन उधार दे दो...
मेरी उदास आँखों को है याद वो वक़्त सलोना जब झूला था बांहों में मैं बन के तुम्हारा खिलौना मेरी वो ख़ुशी की दुनिया फिर एक बार दे दो एक क़र्ज़ मांगता हूँ बचपन उधार दे दो...
तुम्हे देख उठते है मेरे पिछले दिन वो सुन्हेरे और दूर कहीं दिखते हैं मुझसे बिछड़े दो चेहरे जिसे सुनके घर वो लौटे मुझे वो पुकार दे दो एक क़र्ज़ मांगता हूँ बचपन उधार दे दो.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।