मैं हर रोज तेरी पूजा करूँ भजन

मैं हर रोज तेरी पूजा करूँ भजन

 
मैं हर रोज तेरी पूजा करूँ Me Har Roj Teri Pooja Karu lyrics

तू आ शेरा वाली, तू आ शेरावाली,
तू आ शेरा वाली, तू आ शेरावाली,
करा दर पे तेरे सदा शेरावाली,
मेरे अवगुणा पे ना जा शेरावाली,
मुक्क्दर मेरा बना शेरावाली,

है संकट जमाने दे, कद तक सवांगा,
मैं कंडिया दी सजा तों, कद तक भजांगा,
है संकट जमाने दे, कद तक सवांगा,
मैं कंडिया दी सजा तों, कद तक भजांगा,
मैं दुखड़े किसी नूं कद तक कैवांगा,
मैं तुरता अनेरे स कद तक रवांगा,
तू इक बार जलवा, वखा शेरावाली,
तू इक बार जलवा, वखा शेरावाली,
करा दर पे तेरे सदा शेरावाली,
मेरे अवगुणा पे ना जा शेरावाली,
मुक्क्दर मेरा बना शेरावाली,

मैं हर थां ते अपना, है मस्तक नवाया,
मैं तन भी लुटाया, मैं धन भी लुटाया,
मगर कोई पहल मैं, ना किदरों है पाया,
मैं सब दुनिया छड्ड के, तेरे दर ते आया,
तेरी बात सबसे, जुदा शेरावाली,
तेरी बात सबसे, जुदा शेरावाली,
करा दर पे तेरे सदा शेरावाली,
मेरे अवगुणा पे ना जा शेरावाली,
मुक्क्दर मेरा बना शेरावाली,

तेरी भेटा जीवन, मैं अपना करांगा,
जियांगा तेरे लई तेरे लई मरांगा,
किसे भी ना लालच ना डर तों डरांगा,
तू कर अपने चन ते दया शेरावाली,
तू कर अपने चन ते दया शेरावाली,
करा दर पे तेरे सदा शेरावाली,
मेरे अवगुणा पे ना जा शेरावाली,
मुक्क्दर मेरा बना शेरावाली,
तू आ शेरा वाली, तू आ शेरावाली,
तू आ शेरा वाली, तू आ शेरावाली,
करा दर पे तेरे सदा शेरावाली,
मेरे अवगुणा पे ना जा शेरावाली,
मुक्क्दर मेरा बना शेरावाली, 



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post