मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर किशोरी तेरे चरणन में भजन
मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर, किशोरी तेरे चरणन में, किशोरी तेरे चरणन में, महारानी तेरे चरणन में,
तेरी ऊँची अटारी प्यारी, मैं वारी तेरी गलियन पे, मेरी जीवन की हो जाये भोर, किशोरी तेरे चरणन में,
तू एक इशारा कर दे, मई दौड़ी आऊँ बरसाने, मैं तो नाचूँ बन कर मोर, किशोरी तेरे चरणन में,
मेरा पल में भाग्य में बदल दे इशारा तेरी करुणा का,
Sadhvi Purnima Ji Bhajan Lyrics Hindi
मेरे जन्मों की कट जाए डोर, किशोरी तेरे चरणन में,
थक सा गया हूँ जगत झंझट में स्वामिनी बाल में तुम्हारा, भाव सागर में डूब रहा है सूझत नहीं किनारा, ऐसे दीन अनाथ को तुम को कौन सहारा, आओ और पकड़ लो उंगली अपना जान दुलारा,
मेरी आहों से झोली भर दे तू बस जा तन मन में, मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर, किशोरी तेरे चरणन में, किशोरी तेरे चरणन में, महारानी तेरे चरणन में,
मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर किशोरी तेरे चरण में !! पूनम दीदी !! पानीपत !! 3-09-2017 !! बाँसुरी
mere jeevan kee jud gayee dor, kishoree tere charanan mein,