मुझे नौकर रख ले दादी झुंझुण धाम में भजन लिरिक्स

मुझे नौकर रख ले दादी झुंझुण धाम में लिरिक्स Mujhe Noukar Rakh Le Dadi Jhunjhan Lyrics

 
मुझे नौकर रख ले दादी झुंझुण धाम में लिरिक्स Mujhe Noukar Rakh Le Dadi Jhunjhan Lyrics

कुछ और नहीं मैं आया तुमसे माँगने,
मुझे नौकर रख ले दादी, झुंझुण धाम में,
कुछ और नहीं मैं आया तुमसे माँगने,
मुझे नौकर रख ले दादी, झुंझुण धाम में,
दो लगा मुझे तेरी सेवा के काम में,
दो लगा मुझे तेरी सेवा के काम में,
झुंझुण धाम में, झुंझुण धाम में,
कुछ और नहीं मैं आया तुमसे माँगने,
मुझे नौकर रख ले दादी, झुंझुण धाम में,

जो भी हो मरजी हो तेरी, दे देना मुझे तनख्वाह,
इतनी कृपा तो करना, चल जाए घर का खर्चा,
मेरा हाथ न फैले और किसी के सामने,
मेरा हाथ न फैले और किसी के सामने,
झुंझुण धाम में, झुंझुण धाम में,
कुछ और नहीं मैं आया तुमसे माँगने,
मुझे नौकर रख ले दादी, झुंझुण धाम में,

जो सेठ माँगते तुमसे, क्यूँ उनका हुकुम बजाऊँ,
मैं करूँ चाकरी तेरी, और सबको ये बतलाऊँ,
मुझे काम दिया है दादी ने दरबार में,
मुझे काम दिया है दादी ने दरबार में,
झुंझुण धाम में, झुंझुण धाम में,
कुछ और नहीं मैं आया तुमसे माँगने,
मुझे नौकर रख ले दादी, झुंझुण धाम में,

ना शौहरत माँगूँ तुमसे, ना धन दौलत और माया,
ना शौहरत माँगूँ तुमसे, ना धन दौलत और माया,
सोनू छोटी सी अरजी, ये दिल में लेकर आया,
मैं आया अपना सब कुछ तुमपे वार ने,
मैं आया अपना सब कुछ तुमपे वार ने,
झुंझुण धाम में, झुंझुण धाम में,
कुछ और नहीं मैं आया तुमसे माँगने,
मुझे नौकर रख ले दादी, झुंझुण धाम में,
कुछ और नहीं मैं आया तुमसे माँगने,
मुझे नौकर रख ले दादी, झुंझुण धाम में,
कुछ और नहीं मैं आया तुमसे माँगने,
मुझे नौकर रख ले दादी, झुंझुण धाम में,
दो लगा मुझे तेरी सेवा के काम में,
दो लगा मुझे तेरी सेवा के काम में,
झुंझुण धाम में, झुंझुण धाम में,
कुछ और नहीं मैं आया तुमसे माँगने,
मुझे नौकर रख ले दादी, झुंझुण धाम में,



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें