मुझे ऐसी लगन तू लिरिक्स

मुझे ऐसी लगन तू Mujhe Aisi Lagan Tu Bhajan Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

मुझे ऐसी लगन तू लगा दे,
कि तेरे बिना पल ना रहूँ,
मुझे ऐसी लगन तू लगा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं,
मन में प्रेम वाला दीप जला दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं।

जैसे जल बिन मछली पल ना जिए,
वैसे तड़पुं मैं घड़ी घड़ी तेरे लिए,
नशा प्रेम वाला ऐसा चढ़ा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं,
मुझे ऐसी लगन तू लगा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं।

तेरे चरणों की धूलि में मैं मिल जाऊं,
अब आस यही कहीं दूर ना जाऊं,
ऐसी भक्ति का रंग चढ़ा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं,
मुझे ऐसी लगन तू लगा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं।

तूने दिल को चुराया,
मैंने कुछ ना कहा,
तूने बड़ा तड़पाया,
मैंने कुछ ना कहा,
अब ऐसी झलक तू दिखा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं,
मुझे ऐसी लगन तू लगा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूं।


मुझे ऐसी लगन तू लगा दे कि तेरे बिना पल ना रहूँ | Mujhe Aisi Lagan Tu Laga De | Krishan Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post