मैंने झोली फैला दी कन्हैया लिरिक्स Maine Jholi Faila Di Kanhaiya Lyrics
मैंने झोली फैला दी कन्हैया
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे
मैंने झोली फैला दी कन्हैया...........
आया बनके मैं प्रेम पुजारी हूं
आया बनके मैं दर का भिखारी
दे दे झोली में इतना दयालु
मांगने की आदत छुड़ा दे
मैंने झोली फैला दी हे बाबा
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे
मुझको इतनी शर्म आ रही है
ना जुबा से कहीं जा रही है
तूने लाखों की बिगड़ी बनाई
आज मेरी भी बिगड़ी बना दे
मैंने झोली फैला दी कन्हैया
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे
ऐसे कब तक चलेगा गुजारा
थाम ले आकर दामन हमारा
हो सके तो दया कर दयालु
अपने चरणों की सेवा में लगा ले
मैंने झोली फैला दी कन्हैया
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे
आज बनवारी दिल रो रहा है
जो कभी ना हुआ हो रहा है
एक तमन्ना है मरने से पहले
अपना दर्शन मुझे भी करा दे
मैंने झोली फैला दी कन्हैया
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे
मैंने झोली फैला दी कन्हैया...........
आया बनके मैं प्रेम पुजारी हूं
आया बनके मैं दर का भिखारी
दे दे झोली में इतना दयालु
मांगने की आदत छुड़ा दे
मैंने झोली फैला दी हे बाबा
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे
मुझको इतनी शर्म आ रही है
ना जुबा से कहीं जा रही है
तूने लाखों की बिगड़ी बनाई
आज मेरी भी बिगड़ी बना दे
मैंने झोली फैला दी कन्हैया
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे
ऐसे कब तक चलेगा गुजारा
थाम ले आकर दामन हमारा
हो सके तो दया कर दयालु
अपने चरणों की सेवा में लगा ले
मैंने झोली फैला दी कन्हैया
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे
आज बनवारी दिल रो रहा है
जो कभी ना हुआ हो रहा है
एक तमन्ना है मरने से पहले
अपना दर्शन मुझे भी करा दे
मैंने झोली फैला दी कन्हैया
अब खजाना तो प्यार कर लुटा दे
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया लिरिक्स Shyam Piya Mori Rang De Chunariya Lyrics
- नन्द के लाला आयो है लिरिक्स Nand Ke Lala Aayo Hai Lyrics
- किसी से क्या मैं मांगू लिरिक्स Kisi Se Kya Main Mangu Lyrics
- रहता है दिल में मेरे चरणों में मैं रहता हूँ लिरिक्स Rahata Hai Dil Me Mere Lyrics
- श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया लिरिक्स Shyam Piya Mori Rang Lyrics
- कान्हा मधुवन में तुम आया ना करो Kanha Madhuvan Me Tum Aaya Na Karo Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |