राधा पाणी ने चाली भजन
राधा पाणी ने चाली भजन
राधा कह दूँ जो दिल में आई, तन्ने ही मेरी नींद उड़ाई,
बैठ जा कर ले न दो बात, रोक ना राधा तेरा कन्हाई,
मन्ने हैं बथेरे काम, तेरे जैसे मैं ना खाली,
दूर का मेरा आणा जाणा, रास्ता मेरा रोक ना कान्हा,
या राधा पाणी ने चाली, या राधा पाणी ने चाली,
या राधा पाणी ने चाली, या राधा पाणी ने चाली,
ऐसा के तन्ने काम रे, जो तू बात सुने ना मेरी,
नीर लाण दे जमना के मैं फेर सुनूँगी तेरी,
नीर तेरा भरके लाड्यूं राधा, तू क्यों मान री काली,
दूर का मेरा आणा जाणा, रास्ता मेरा रोक ना कान्हा,
या राधा पाणी ने चाली, या राधा पाणी ने चाली,
या राधा पाणी ने चाली, या राधा पाणी ने चाली,
देखती होगी बाट मेरी माँ, उमर है मेरी श्याणी,
मेरे दिल की लागी रे राधा, बात तन्ने नहीं जाणी,
राधा घणे दिना ते रोटी भर के पेट ना खाली,
दूर का मेरा आणा जाणा, रास्ता मेरा रोक ना कान्हा,
या राधा पाणी ने चाली, या राधा पाणी ने चाली,
या राधा पाणी ने चाली, या राधा पाणी ने चाली,
मेरे साँवरे बैठ गई ले माड़ा जी ना करिये,
जब भी तन्ने बुलाऊँ राधा आती तूं बस रहिये,
राज मेहर तो तेरे नाम की बजा रहा ताली,
दूर का मेरा आणा जाणा, रास्ता मेरा रोक ना कान्हा,
या राधा पाणी ने चाली, या राधा पाणी ने चाली,
या राधा पाणी ने चाली, या राधा पाणी ने चाली,
बैठ जा कर ले न दो बात, रोक ना राधा तेरा कन्हाई,
मन्ने हैं बथेरे काम, तेरे जैसे मैं ना खाली,
दूर का मेरा आणा जाणा, रास्ता मेरा रोक ना कान्हा,
या राधा पाणी ने चाली, या राधा पाणी ने चाली,
या राधा पाणी ने चाली, या राधा पाणी ने चाली,
ऐसा के तन्ने काम रे, जो तू बात सुने ना मेरी,
नीर लाण दे जमना के मैं फेर सुनूँगी तेरी,
नीर तेरा भरके लाड्यूं राधा, तू क्यों मान री काली,
दूर का मेरा आणा जाणा, रास्ता मेरा रोक ना कान्हा,
या राधा पाणी ने चाली, या राधा पाणी ने चाली,
या राधा पाणी ने चाली, या राधा पाणी ने चाली,
देखती होगी बाट मेरी माँ, उमर है मेरी श्याणी,
मेरे दिल की लागी रे राधा, बात तन्ने नहीं जाणी,
राधा घणे दिना ते रोटी भर के पेट ना खाली,
दूर का मेरा आणा जाणा, रास्ता मेरा रोक ना कान्हा,
या राधा पाणी ने चाली, या राधा पाणी ने चाली,
या राधा पाणी ने चाली, या राधा पाणी ने चाली,
मेरे साँवरे बैठ गई ले माड़ा जी ना करिये,
जब भी तन्ने बुलाऊँ राधा आती तूं बस रहिये,
राज मेहर तो तेरे नाम की बजा रहा ताली,
दूर का मेरा आणा जाणा, रास्ता मेरा रोक ना कान्हा,
या राधा पाणी ने चाली, या राधा पाणी ने चाली,
या राधा पाणी ने चाली, या राधा पाणी ने चाली,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- सखी वृंदावन का चोर मेरे घर में आया Sakhi Vrindavan Ka Chor
- हरि के बिना रे तेरी कैसे हो जाए मुक्ति Hari Ke Bina Tere Kaise
- बांके बिहारी तेरी याद सताए याद सताये मेरे नैना भर आये Banke Bihari Teri Yaad Sataye
- उलझी लट सुलझा जा रे मोहन Ulajhi Lat Sulajha Ja Re Mohan
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
