सागर को प्यारे हैं मोती भजन
सागर को प्यारे हैं मोती, दीपक को प्यारी उसकी ज्योति,
राधा को घनश्याम हैं प्यारें, हनुमान को श्री राम हैं प्यारें,
हमकों तेरा द्वारा शेरा वालिये,
लागे बड़ा प्यारा शेरा वालिये,
पर्वत को बर्फों के नज़ारें, हमको मैयां चरण तुम्हारे,
सर पे सुहाए मुकुट सुहाना, माथे बिंदिया सुहा बाना,
सुंदर रूप तुम्हारा शेरा वालिये,
सबको लगे प्यारा शेरा वालिये,
मुरली को उसकी तान है प्यारी, हमको माँ मुस्कान तुम्हारी,
फूल को खुशबू उसकी प्यारी, हमकों मैया छवि तुम्हारी,
पूजे तुझे जग सारा मेहरा वालिये,
शेरा वालिये, सबको लगे प्यारा शेरा वालिये,
मेहंदी को प्यारी उसकी रंगत, संत को प्यारी उसकी संगत,
गाऊँ मैं तेरी महिमा प्यारी, दास को मिली है शरण तुम्हारी,
और तेरा जय कारा, भवना वालिये,
शेरा वालिये, सबको लगे प्यारा शेरा वालिये,
सागर को प्यारे हैं मोती, दीपक को प्यारी उसकी ज्योति,
राधा को घनश्याम हैं प्यारें, हनुमान को श्री राम हैं प्यारें,
हमकों तेरा द्वारा शेरा वालिये,
लागे बड़ा प्यारा शेरा वालिये,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं