मुझे भक्ति की दौलत से प्रभु भरपूर Mujhe Bhakti Ki Dolat Se Bharpoor
मुझे भक्ति की दौलत से प्रभु भरपूर कर देना,
विनय इस दीन सेवक की प्रभु मंजूर कर लेना,
जपूँ मैं रात दिन सतगुरु, तेरे ही नाम की माला,
पिला के प्रेम का प्याला, मुझे मशहूर कर देना,
विनय इस दीन सेवक की प्रभु मंजूर कर लेना,
रहे न कामना जग की, कोई भी दिल में ऐ सतगुरु,
तुम्हीं हो दिल में ऐ सतगुरु दया ये हुजुर कर देना,
विनय इस दीन सेवक की प्रभु मंजूर कर लेना,
ना छूटे दर तेरा सतगुरु, है अभिलाषा यही दिल में,
बीमारी मोह ममता की ऐ मालिक दूर कर देना,
विनय इस दीन सेवक की प्रभु मंजूर कर लेना,
तेरे दासों का बन के दास, बिताऊँ जिंदगी अपनी,
बख्श कर दीन को दाता अहंता चूर कर देना,
विनय इस दीन सेवक की प्रभु मंजूर कर लेना,
विनय इस दीन सेवक की प्रभु मंजूर कर लेना,
जपूँ मैं रात दिन सतगुरु, तेरे ही नाम की माला,
पिला के प्रेम का प्याला, मुझे मशहूर कर देना,
विनय इस दीन सेवक की प्रभु मंजूर कर लेना,
रहे न कामना जग की, कोई भी दिल में ऐ सतगुरु,
तुम्हीं हो दिल में ऐ सतगुरु दया ये हुजुर कर देना,
विनय इस दीन सेवक की प्रभु मंजूर कर लेना,
ना छूटे दर तेरा सतगुरु, है अभिलाषा यही दिल में,
बीमारी मोह ममता की ऐ मालिक दूर कर देना,
विनय इस दीन सेवक की प्रभु मंजूर कर लेना,
तेरे दासों का बन के दास, बिताऊँ जिंदगी अपनी,
बख्श कर दीन को दाता अहंता चूर कर देना,
विनय इस दीन सेवक की प्रभु मंजूर कर लेना,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- मैं हूँ केवल आपका, आप हो मेरे नाथ भजन Main Hu Keval Aapka Aap Ho Mere Nath Bhajan
- Geeta Bhajan दैनिक जीवन में गीता : Gita in Daily Life Hindi
- क्यूँ गुमान करे काया का मन मेरे Kyo Guman Kare Kaya Ka Man Mere
- सुर की गति मैं क्या जानूँ भजन Sur Ki Gati Main Kya Jaanu Bhajan
- मूर्त-महेश्वरमुज्ज्वल-भास्करमिष्टममर Murt Mahesharmujjaval Bhaskar
- ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान Ishwar Allah Tere Naam Bhajan