सजने का है शौकीन कोई कसर मान्या अरोड़ा
सजने का है शौकीन कोई कसर ना रह जाएँ-मान्या अरोड़ा
सजने का है शौकीन, कोई कसर ना रह जाएँ,
सजने का है शौकीन कोई कसर न रह जाये,
ऐसा करदो शृंगार सब देखते रह जाये,
जब संवारा सजता है सारी दुनिया सजती है,
उसे इतर छिड़क ते है सारी दुनिया महक ती है,
भागो का हर एक फूल गजरे में लग जाये,
ऐसा करदो शृंगार सब देखते रह जाये,
जब कान्हा मुस्काये शीशा भी चटक जाए,
चंदा भी दर्शन को धरती पे उतर जाये,
सूरज की किरणों से दरबार चमक जाये,
ऐसा करदो शृंगार सब देखते रह जाये,
क्या उसको सजाओ गे जो सबको सजता है,
क्या उसको खिलाओ गए जो सबको खिलत्ता है,
बस भाव के सागर में मैरा श्याम डूब जाए,
ऐसा करदो शृंगार सब देखते रह जाये,
बस इतना ध्यान रखना इतना न सज जाए,
इस सारी श्रिस्ति की उसे नजर न लग जाये,
ये शुभम रूपम तेरे भावो के भजन गाये,
ऐसा करदो शृंगार सब देखते रह जाये,
ऐसा करदो शृंगार सब देखते रह जाये,
जब संवारा सजता है सारी दुनिया सजती है,
उसे इतर छिड़क ते है सारी दुनिया महक ती है,
भागो का हर एक फूल गजरे में लग जाये,
ऐसा करदो शृंगार सब देखते रह जाये,
जब कान्हा मुस्काये शीशा भी चटक जाए,
चंदा भी दर्शन को धरती पे उतर जाये,
सूरज की किरणों से दरबार चमक जाये,
ऐसा करदो शृंगार सब देखते रह जाये,
क्या उसको सजाओ गे जो सबको सजता है,
क्या उसको खिलाओ गए जो सबको खिलत्ता है,
बस भाव के सागर में मैरा श्याम डूब जाए,
ऐसा करदो शृंगार सब देखते रह जाये,
बस इतना ध्यान रखना इतना न सज जाए,
इस सारी श्रिस्ति की उसे नजर न लग जाये,
ये शुभम रूपम तेरे भावो के भजन गाये,
ऐसा करदो शृंगार सब देखते रह जाये,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- मीठे रस से भरियोड़ी राधा रानी लागे
- सबसे ऊँची प्रेम सगाई Sabse Unchi Prem Sagaai
- भजो भजो गोपाल Bhajo Bhajo Gopal Manya Arora
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
