श्याम मैं खाटू मैं आया लिरिक्स (सेठ जी खाटू ने चाल्या) Shyam Me Khatu Me Aaya Lyrics
मुकुट जयपुर से बणवाया, साथ सोने का छत्र भी ल्याया,
मुकुट जयपुर से बणवाया, साथ सोने का छत्र भी ल्याया,
हाथ में चूरमें की थाली, साथ में टाबर और घरवाळी,
फूल की माळा, गेट का ताला लगा के जाऊँगा,
दर पे आया पहली बारी, सुणके तेरी महिमा भारी,
श्याम मैं खाटू मैं आया, श्याम मैं खाटू मैं आया,
कुरता पाजामा कदे ना पेरया, वो भी पहन के आग्या,
माळा मणका कदी ना फेरी, वो भी फेर के आग्या,
कुरता पाजामा कदे ना पेरया, वो भी पहन के आग्या,
माळा मणका कदी ना फेरी, वो भी फेर के आग्या,
गले में लटके, श्याम के पटके, निशाँन चढ़ा के जाऊँगा,
दर पे आया पहली बारी, सुणके तेरी महिमा भारी,
श्याम मैं खाटू मैं आया, श्याम मैं खाटू मैं आया,
लाडू चूरमा खाते खाते, काम बना दे सारा,
भक्तों को लखपति बना दे तेरा एक इशारा,
लाडू चूरमा खाते खाते, काम बना दे सारा,
भक्तों को लखपति बना दे तेरा एक इशारा,
भक्त जो साँचे, वही तो नाचे, श्याम निशाँन चढ़ा के जाऊंगा,
दर पे आया पहली बारी, सुणके तेरी महिमा भारी,
श्याम मैं खाटू मैं आया, श्याम मैं खाटू मैं आया,
इतनी कृपा कर दे बाबा, दर दर मैं ना भटकूँ,
इतना दे दे माल साँवरियाँ मैं, गिणता गिणता थक ज्याऊँ
इतनी कृपा कर दे बाबा, दर दर मैं ना भटकूँ,
इतना दे दे माल साँवरियाँ मैं, गिणता गिणता थक ज्याऊँ
काम मेरा कर दे, झोळि मेरी भर दे, के मित्तल मान जाऊँगा,
दर पे आया पहली बारी, सुणके तेरी महिमा भारी,
श्याम मैं खाटू मैं आया, श्याम मैं खाटू मैं आया,
मुकुट जयपुर से बणवाया, साथ सोने का छत्र भी ल्याया,
मुकुट जयपुर से बणवाया, साथ सोने का छत्र भी ल्याया,
हाथ में चूरमें की थाली, साथ में टाबर और घरवाळी,
फूल की माळा, गेट का ताला लगा के जाऊँगा,
दर पे आया पहली बारी, सुणके तेरी महिमा भारी,
श्याम मैं खाटू मैं आया, श्याम मैं खाटू मैं आया,
हाथ में चूरमें की थाली, साथ में टाबर और घरवाळी,
फूल की माळा, गेट का ताला लगा के जाऊँगा,
दर पे आया पहली बारी, सुणके तेरी महिमा भारी,
श्याम मैं खाटू मैं आया, श्याम मैं खाटू मैं आया,
कुरता पाजामा कदे ना पेरया, वो भी पहन के आग्या,
माळा मणका कदी ना फेरी, वो भी फेर के आग्या,
कुरता पाजामा कदे ना पेरया, वो भी पहन के आग्या,
माळा मणका कदी ना फेरी, वो भी फेर के आग्या,
गले में लटके, श्याम के पटके, निशाँन चढ़ा के जाऊँगा,
दर पे आया पहली बारी, सुणके तेरी महिमा भारी,
श्याम मैं खाटू मैं आया, श्याम मैं खाटू मैं आया,
लाडू चूरमा खाते खाते, काम बना दे सारा,
भक्तों को लखपति बना दे तेरा एक इशारा,
लाडू चूरमा खाते खाते, काम बना दे सारा,
भक्तों को लखपति बना दे तेरा एक इशारा,
भक्त जो साँचे, वही तो नाचे, श्याम निशाँन चढ़ा के जाऊंगा,
दर पे आया पहली बारी, सुणके तेरी महिमा भारी,
श्याम मैं खाटू मैं आया, श्याम मैं खाटू मैं आया,
इतनी कृपा कर दे बाबा, दर दर मैं ना भटकूँ,
इतना दे दे माल साँवरियाँ मैं, गिणता गिणता थक ज्याऊँ
इतनी कृपा कर दे बाबा, दर दर मैं ना भटकूँ,
इतना दे दे माल साँवरियाँ मैं, गिणता गिणता थक ज्याऊँ
काम मेरा कर दे, झोळि मेरी भर दे, के मित्तल मान जाऊँगा,
दर पे आया पहली बारी, सुणके तेरी महिमा भारी,
श्याम मैं खाटू मैं आया, श्याम मैं खाटू मैं आया,
मुकुट जयपुर से बणवाया, साथ सोने का छत्र भी ल्याया,
मुकुट जयपुर से बणवाया, साथ सोने का छत्र भी ल्याया,
हाथ में चूरमें की थाली, साथ में टाबर और घरवाळी,
फूल की माळा, गेट का ताला लगा के जाऊँगा,
दर पे आया पहली बारी, सुणके तेरी महिमा भारी,
श्याम मैं खाटू मैं आया, श्याम मैं खाटू मैं आया,
श्याम मैं खाटू मैं आया लिरिक्स (सेठ जी खाटू ने चाल्या) Shyam Me Khatu Me Aaya Lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- बाबा मैं हारा हूँ भजन Baba Main Haara Hu Kanhaiya Mittal
- साँवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे Sanware Bin Tumhare Ye Ji Na Lage Kanhaiya Mittal
- मेरा तो सहारा श्याम तू है Mera To Sahara Shyam Tu Hai
- खाटू वाले श्याम दर्शन को तरसे सबके नैन Khatu Wale Shyam Darshan
- आया मैं आया बाबा मैं तो आया भजन Aaya Main Aaya Baba Main To Aaya Bhajan
- श्याम आ जाईये Shyam Aa Jaaiye Bhajan
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |