Sare Teerath Dham Aapke Charano Me
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में,
हे साईं नाथ प्रणाम आपके चरणों में,
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में,
हे साईं नाथ प्रणाम आपके चरणों में,
लक्ष्मी दुर्गा राम और नानक सबका नूर समाया है,
तेरी प्यारी शिरडी में ही शिव का दर्शन पाया है,
लक्ष्मी दुर्गा राम और नानक सबका नूर समाया है,
तेरी प्यारी शिरडी में ही शिव का दर्शन पाया है,
शिव का दर्शन पाया है,
पावन शिरडी पाप मिटाये, झुकता है संसार आपके चरणों में,
हे साईं नाथ प्रणाम आपके चरणों में,
हे साईं नाथ प्रणाम आपके चरणों में,
जनम के दाता मात पिता हैं, आप करम के दाता हैं
आप मिलाते हैं ईश्वर से, आप ही भाग्य विधाता हैं
दुखिया मन को रोगी तन को, मिलता है आराम आपके चरणो में
हे साईं नाथ प्रणाम आपके चरणों में,
हे साईं नाथ प्रणाम आपके चरणों में,
निर्बल को बलवान बना दो, मूर्ख को गुणवान प्रभु
‘देवकमल’ और ‘वंसी’ को भी ज्ञान का दो वरदान गुरु
हे महा दानी हे महा ज्ञानी, रहूँ मैं सुबहो श्याम आपके चरणो में
हे साईं नाथ प्रणाम आपके चरणों में,
हे साईं नाथ प्रणाम आपके चरणों में,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं