प्रेम से तू गाले रसना नाम शिव जी का लिरिक्स

प्रेम से तू गाले रसना नाम शिव जी का लिरिक्स

प्रेम से तू गाले रसना,
नाम शिव जी का,
वो ही दाता है विधाता,
सारी जगत का है,
कृपालु वो दयालु भोला भंडारी।
वो त्रिलोकी का है,
स्वामी प्राण आधारी,
स्वास की माला पे जपना,
नाम शिव जी का
वो ही दाता है विधाता,
सारी जगत का है,
कृपालु वो दयालु भोला भंडारी।

संकटो को हरने वाला,
शिव है सुख राशी
सारी सृष्टि का रचैया,
ब्रह्मा अविनाशी
ज्ञान से उस में उतरना,
नाम शिव जी का
वो ही दाता है विधाता,
सारी जगत का है,
कृपालु वो दयालु भोला भंडारी।

चंद्र सोहे बाल जिसके,
नाग गल माला
शंख में ओंकार फुके,
कर दे मतवाला
शरण हो निश दिन,
सुमरना नाम शिव जी का
वो ही दाता है विधाता,
सारी जगत का है,
कृपालु वो दयालु भोला भंडारी। 
 


Next Post Previous Post