शिरडी के सरताज साईं जी भजन
शिरडी के सरताज, साईं जी मेरे घर आना,
पुरण कीजियो काज, साईं जी मेरे घर आना,
साईं जी मेरे घर आना, बाबा जी मेरे घर आना,
मेरे शिरडी के सरताज, साईं जी मेरे घर आना,
साई मेरे घर भी आओ, साई मेरे घर भी आओ,
जो दिया उसे भोग लगाओ,जो दिया उसे भोग लगाओ,
रखियो मोरी लाज,रखियो मोरी लाज,
साईं जी मेरे घर आना,
मेरे शिरडी के सरताज, साईं जी मेरे घर आना,
भीड़ पड़ी भक्तों पे ऐ साईं, भीड़ पड़ी भक्तों पे ऐ साईं,
तब तब बाबा बने सहाई, तब तब बाबा बने सहाई,
मेरी विनती बारम्बार, विनती बारम्बार,
साईं जी मेरे घर आना,
मेरे शिरडी के सरताज, साईं जी मेरे घर आना,
जिसने भी है तुमको पुकारा, जिसने भी है तुमको पुकारा,
उस को तुम ने दिया सहारा, उस को तुम ने दिया सहारा,
नागर है मोहताज, नागर है मोहताज,
साई जी मेरे घर आना,
मेरे शिरडी के सरताज साई जी मेरे घर आना,
शिरडी के सरताज, साईं जी मेरे घर आना,
पुरण कीजियो काज, साईं जी मेरे घर आना,
साईं जी मेरे घर आना, बाबा जी मेरे घर आना,
मेरे शिरडी के सरताज, साईं जी मेरे घर आना,
पुरण कीजियो काज, साईं जी मेरे घर आना,
साईं जी मेरे घर आना, बाबा जी मेरे घर आना,
मेरे शिरडी के सरताज, साईं जी मेरे घर आना,
साई मेरे घर भी आओ, साई मेरे घर भी आओ,
जो दिया उसे भोग लगाओ,जो दिया उसे भोग लगाओ,
रखियो मोरी लाज,रखियो मोरी लाज,
साईं जी मेरे घर आना,
मेरे शिरडी के सरताज, साईं जी मेरे घर आना,
भीड़ पड़ी भक्तों पे ऐ साईं, भीड़ पड़ी भक्तों पे ऐ साईं,
तब तब बाबा बने सहाई, तब तब बाबा बने सहाई,
मेरी विनती बारम्बार, विनती बारम्बार,
साईं जी मेरे घर आना,
मेरे शिरडी के सरताज, साईं जी मेरे घर आना,
जिसने भी है तुमको पुकारा, जिसने भी है तुमको पुकारा,
उस को तुम ने दिया सहारा, उस को तुम ने दिया सहारा,
नागर है मोहताज, नागर है मोहताज,
साई जी मेरे घर आना,
मेरे शिरडी के सरताज साई जी मेरे घर आना,
शिरडी के सरताज, साईं जी मेरे घर आना,
पुरण कीजियो काज, साईं जी मेरे घर आना,
साईं जी मेरे घर आना, बाबा जी मेरे घर आना,
मेरे शिरडी के सरताज, साईं जी मेरे घर आना,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
