साई तेरे नाम के दीवाने हो गए

साई तेरे नाम के दीवाने हो गए

मस्ती में रंगे मस्ताने हो गए,
मस्ती में रंगे मस्ताने हो गए,
साई तेरे नाम के दीवाने हो गए,
बाबा तेरे नाम के दीवाने हो गए।

तेरे बिना दिल कहीं लगता नहीं,
मन का चिराग मेरा जलता नहीं,
सारी दुनियां से बेगाने हो गए,
सारी दुनिया से बेगाने हो गए,
साई तेरे नाम के दीवाने हो गए,
बाबा तेरे नाम के दीवाने हो गए।

तेरे बिना मुझे कुछ भाता नहीं,
मन को सुकून मेरे आता नहीं,
लबों पे तेरे ही तराने हो गए,
लबों पे तेरे ही तराने हो गए,
साई तेरे नाम के दीवाने हो गए,
बाबा तेरे नाम के दीवाने हो गए।

हम सब भक्त तेरे बच्चे हैं साई,
अकाल के थोड़े थोड़े कच्चे हैं साई,
पूरे ये मन के अफ़साने हो गए,
साई तेरे नाम के दीवाने हो गए,
बाबा तेरे नाम के दीवाने हो गए।

मस्ती में रंगे मस्ताने हो गये,
मस्ती में रंगे मस्ताने हो गये,
साई तेरे नाम के दीवाने हो गये,
बाबा तेरे नाम के दीवाने हो गये।

भजन श्रेणी : साई भजन (Read More : Sai Bhajan)

| साईं तेरे नाम के दीवाने हो गए | SAI BABA BHAJAN BY SD |

Masti Mein Range Mastaane Ho Gae,
Masti Mein Range Mastaane Ho Gae,
Sai Tere Naam Ke Divaane Ho Gae,
Baaba Tere Naam Ke Divaane Ho Gae.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Next Post Previous Post