श्री राम की गली में तुम जाना भजन

श्री राम की गली में तुम जाना भजन

 
श्री राम की गली में तुम जाना Shri Ram Ki Gali Me Tum Jana Lyrics

श्री राम की गली में तुम जाना,
वहा नाचतें मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम जाना,
वहा नाचतें मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम जाना,
वहा नाचतें मिलेंगे हनुमाना,

उनके तन में है राम उनके मन में है राम,
अपनी आंखो से देखे कण कण मे राम,
श्री राम का है वो दीवाना,
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम जाना,
वहा नाचतें मिलेंगे हनुमाना,

ऐसा राम जी से जोड़ लिया नाता,
जब भी देखो उन्ही के गुण गाता,
श्री राम के चरनो में ठिकाना,
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम जाना,
वहा नाचतें मिलेंगे हनुमाना,

उनसे कहना राम राम वो कहेंगे राम राम,
कुछ भी सुनते नही बस सुनेंगे राम राम,
महामन्त्र है भुल ना जाना,
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री राम की गली में तुम जाना,
वहा नाचतें मिलेंगे हनुमाना,

इतनी भक्ति वो बनवारी करने लगे,
उनके सिने में राम सिया रहने लगे,
इस कहानी को जानता जमाना,
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम जाना,
वहा नाचतें मिलेंगे हनुमाना,

Shriram Ki Gali Mein Tum Jana [Full Song] Bajrangi Sambhalo Parivaar Tera Hai

Next Post Previous Post