लंका दहन भजन लिरिक्स Lanka Dahan Bhajan Lyrics

लंका दहन भजन लिरिक्स Lanka Dahan Bhajan Lyrics, Shri Hanuman Bhajan by Singer - Arvind Ojha

बजरंगी बली ने ऐसा,
बजाया डंका,
बजरंगी बली ने ऐसा,
बजाया डंका,
अरे, जला डाली,
सारी सोने की लंका,
धु धु जलती लंका,
उछल कूदते हनुमान,
जय श्री राम जय जय हुनमान,
जय श्री राम जय जय हुनमान।

हनुमत को लागी थी भूख भारी,
फल हेतु अशोक वाटिका उजारी,
अक्षय कुमार को जब मार गिराया,
रावण आके असुरों ने बताया,
लंकेश की सभा में,
लंकेश की सभा में,
बुलाये गये हनुमान,
जय श्री राम जय जय हुनमान,
जय श्री राम जय जय हुनमान।

रावण ने जब कोई नहीं,
दिया आसन,
पूँछ बढ़ाई स्वयं,
बना लिया आसन,
ये देख, रावण को,
विकट क्रोध आया,
असुरो ने पूंछ में,
आग लगाया,
फिर लंका दहन,
फिर लंका दहन,
कर दिये थे हनुमान,
जय श्री राम जय जय हुनमान,
जय श्री राम जय जय हुनमान।

बजरंगी बली ने ऐसा,
बजाया डंका,
बजरंगी बली ने ऐसा,
बजाया डंका,
अरे, जला डाली,
सारी सोने की लंका,
धु धु जलती लंका,
उछल कूदते हनुमान,
जय श्री राम जय जय हुनमान,
जय श्री राम जय जय हुनमान।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)



Hanuman Bhajan Lyrics Hindi हनुमान जी के नए भजन लिरिक्स हिंदी

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

+

एक टिप्पणी भेजें