मेरे खाटू वाले श्याम धणी, भई मैं तेरी बावरिया, मेरे खाटू वाले श्याम धणी, भई मैं तेरी बावरिया, मेरे खाटू वाले श्याम धणी, भई मैं तेरी बावरिया, सुध बुध चैन गवायो सारो,
मेरे खाटू वाले श्याम धणी भई मैं तेरी बावरिया भजन
मेरे खाटू वाले श्याम धणी, भई मैं तेरी बावरिया, मेरे खाटू वाले श्याम धणी, भई मैं तेरी बावरिया, मेरे खाटू वाले श्याम धणी, भई मैं तेरी बावरिया,
सुध बुध चैन गवायो सारो, सुध बुध चैन गवायो सारो, मेरे साँवरियाँ, मेरे खाटू वाले श्याम धणी, भई मैं तेरी बावरिया, मेरे खाटू वाले श्याम धणी, भई मैं तेरी बावरिया, मेरे खाटू वाले श्याम धणी, भई मैं तेरी बावरिया, सपनों में मेरे भावों में तू है, ये तो बता ऐसा होता क्यों है, सपनों में मेरे भावों में तू है, ये तो बता ऐसा होता क्यों है, धुल चरण रज से अपनी कर धुल चरण रज से अपनी कर, साफ़ ये चादरिया,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
मेरे खाटू वाले श्याम धणी, भई मैं तेरी बावरिया, मेरे खाटू वाले श्याम धणी, भई मैं तेरी बावरिया, तेरे नाम से मेरा चलता गुजारा, हमने सुना बाबा तू शेर सा सहारा, तेरे नाम से मेरा चलता गुजारा, हमने सुना बाबा तू शेर सा सहारा, पाप पाप भरी मेरी ये गगरिया, मेरे खाटू वाले श्याम धणी, भई मैं तेरी बावरिया, मेरे खाटू वाले श्याम धणी, भई मैं तेरी बावरिया,
नैया भंवर में है आकर निकालो, कहीं डूब जाऊ ना, आकर बचा लो,
नैया भंवर में है आकर निकालो, कहीं डूब जाऊ ना, आकर बचा लो, सौंप दिया जीवन अपना सब, सौंप दिया जीवन अपना सब, अमन राणा ने सांवरिया, मेरे खाटू वाले श्याम धणी, भई मैं तेरी बावरिया, मेरे खाटू वाले श्याम धणी, भई मैं तेरी बावरिया,
Shyam Ki Bawariya || Aman Rana || Chanchal Bulbul || New Khatu Shyam Bhajan
Khatu Shyam Bhajan - Shyam Ki Bawariya Album Name - Shyam Naino Me Artist - Aman Rana, Chanchal Bulbul Singer - Aman Rana Music - Sheetal Kumar Lyrics - Twinkle Director - Sheetal Kumar Producer - Rathore Cassettes HD DIGITAL PARTNER - Vianet Media Pvt. Ltd Presented By - Rathore Cassettes HD
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।