तेरी अद्धभुत माया माँ भजन
नमोः नमोः नारायणी, नमोः नमोः नारायणी,
नमोः नमोः नारायणी, नमोः नमोः नारायणी,
ऊँचे ऊँचे मन्दिरोँ वाली, ऊँचे ऊँचे मन्दिरोँ वाली,
सुहे सुहे चोले वाली, तेरी अद्भुद माया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
हे जगजननी हे महा माया, तेरे खेल नियारे हैं,
तेरी ही ज्योति के नूर से, रौशन चाँद सितारे हैं,
हे जगजननी हे महा माया, तेरे खेल नियारे हैं,
तेरी ही ज्योति के नूर से, रौशन चाँद सितारे हैं,
जल थल नभ की रचना करके, जगत रचाया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
इस जग के कण कण में मैया, मुझको तू ही नजर आये,
चारों और तेरा ही जलवा, मेरी नजर जिधर जाएँ,
इस जग के कण कण में मैया, मुझको तू ही नजर आये,
चारों और तेरा ही जलवा, मेरी नजर जिधर जाएँ,
गुलशन में फूल कलियों में माँ, तेरा नूर समाया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
तुम चाहो तो पत्थर को भी माँ, पारस कर सकती हो,
ओज में आकर गागर को सागर में माँ भर सकती हो,
तुम चाहो तो पत्थर को भी माँ, पारस कर सकती हो,
ओज में आकर गागर को सागर में माँ भर सकती हो,
खुश किस्मत है दास तेरा माँ, जसपे तेरा साया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|