तेरी अद्धभुत माया माँ लिरिक्स Teri Adhbhut Maya Maa Lyrics
नमोः नमोः नारायणी, नमोः नमोः नारायणी,
नमोः नमोः नारायणी, नमोः नमोः नारायणी,
ऊँचे ऊँचे मन्दिरोँ वाली, ऊँचे ऊँचे मन्दिरोँ वाली,
सुहे सुहे चोले वाली, तेरी अद्भुद माया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
हे जगजननी हे महा माया, तेरे खेल नियारे हैं,
तेरी ही ज्योति के नूर से, रौशन चाँद सितारे हैं,
हे जगजननी हे महा माया, तेरे खेल नियारे हैं,
तेरी ही ज्योति के नूर से, रौशन चाँद सितारे हैं,
जल थल नभ की रचना करके, जगत रचाया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
इस जग के कण कण में मैया, मुझको तू ही नजर आये,
चारों और तेरा ही जलवा, मेरी नजर जिधर जाएँ,
इस जग के कण कण में मैया, मुझको तू ही नजर आये,
चारों और तेरा ही जलवा, मेरी नजर जिधर जाएँ,
गुलशन में फूल कलियों में माँ, तेरा नूर समाया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
तुम चाहो तो पत्थर को भी माँ, पारस कर सकती हो,
ओज में आकर गागर को सागर में माँ भर सकती हो,
तुम चाहो तो पत्थर को भी माँ, पारस कर सकती हो,
ओज में आकर गागर को सागर में माँ भर सकती हो,
खुश किस्मत है दास तेरा माँ, जसपे तेरा साया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
नमोः नमोः नारायणी, नमोः नमोः नारायणी,
ऊँचे ऊँचे मन्दिरोँ वाली, ऊँचे ऊँचे मन्दिरोँ वाली,
सुहे सुहे चोले वाली, तेरी अद्भुद माया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
हे जगजननी हे महा माया, तेरे खेल नियारे हैं,
तेरी ही ज्योति के नूर से, रौशन चाँद सितारे हैं,
हे जगजननी हे महा माया, तेरे खेल नियारे हैं,
तेरी ही ज्योति के नूर से, रौशन चाँद सितारे हैं,
जल थल नभ की रचना करके, जगत रचाया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
इस जग के कण कण में मैया, मुझको तू ही नजर आये,
चारों और तेरा ही जलवा, मेरी नजर जिधर जाएँ,
इस जग के कण कण में मैया, मुझको तू ही नजर आये,
चारों और तेरा ही जलवा, मेरी नजर जिधर जाएँ,
गुलशन में फूल कलियों में माँ, तेरा नूर समाया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
तुम चाहो तो पत्थर को भी माँ, पारस कर सकती हो,
ओज में आकर गागर को सागर में माँ भर सकती हो,
तुम चाहो तो पत्थर को भी माँ, पारस कर सकती हो,
ओज में आकर गागर को सागर में माँ भर सकती हो,
खुश किस्मत है दास तेरा माँ, जसपे तेरा साया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
ऋषि मुनि और देवी देवता, जान कोई ना पाया है,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- असी लाईए ते दसांगे निभाके रानिये पहाडावालिये लिरिक्स Asi Laiye Te Dasange Lyrics
- ललिता पंचकम् मीनिंग लिरिक्स Lalita Panchkama Meaning
- माँ अम्बे तुम्हे मैं खत लिखती पर पता लिरिक्स Maa Ambe Tuhe Main Khat Lyrics
- आरती बाल कृष्ण की कीजे लिरिक्स Aarti Bal Krishna Ki Keeje Lyrics
- चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है लिरिक्स Chalo Bulava Aaya Hai Lyrics
- जग नु तारन वाली दा असा दर्शन पाना लिरिक्स Jag Nu Taranwali Da Lyrics