श्याम तेरा सहारा छूटे ना लिरिक्स

श्याम तेरा सहारा छूटे ना लिरिक्स

 
श्याम तेरा सहारा छूटे ना लिरिक्स Shyam Tera Sahara Chhute Na Lyrics

हमने अपने आप की तुमको दे दी डोर,
आगे मरजी आपकी, हमें ले जाओ जिस ओर,
हमें ले जाओ जिस ओर,
तेरा सहारा छूटे ना, श्याम तेरा सहारा छूटे ना,
जग रूठे तो चाहे रूठे, तू बस मुझसे रूठे ना,

सहारा छूटे ना, सहारा छूटे ना, श्याम तेरा सहारा,
तेरा सहारा छूटे ना, श्याम तेरा सहारा छूटे ना,
जग रूठे तो चाहे रूठे, तू बस मुझसे रूठे ना,

आयी शरण मैं, छोड़ जमाना,
सुन लो मोहन, दर्द फसाना,
कर दो मुझ पर रहमों कर्म
आस ये मेरी टूटे ना,
तेरा सहारा छूटे ना, श्याम तेरा सहारा छूटे ना,
जग रूठे तो चाहे रूठे, तू बस मुझसे रूठे ना,

जन्म जन्म का तुम संग नाता,
तेरे सिवा अब कुछ ना भाता,
हार गई अब, मैं तो श्याम,
नईया मेरी डूबे ना,
तेरा सहारा छूटे ना, श्याम तेरा सहारा छूटे ना,
जग रूठे तो चाहे रूठे, तू बस मुझसे रूठे ना,

अब तो दर्श, दिखा दो बाबा,
अर्जी मेरी सुन लो बाबा,
तुम संग प्रीत की बाँधी डोर,
तोड़े से भी, टूटे ना,
तेरा सहारा छूटे ना, श्याम तेरा सहारा छूटे ना,
जग रूठे तो चाहे रूठे, तू बस मुझसे रूठे ना,

एक नजर मुझ पर पड़ जाए,
खुशियो से दामन भर जाए,
रोम रोम में, नाम तेरा,
विक्की इक पल भूले ना,
तेरा सहारा छूटे ना, श्याम तेरा सहारा छूटे ना,
जग रूठे तो चाहे रूठे, तू बस मुझसे रूठे ना,
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post