स्वामी तेरी इनायत ने क्या करिश्मा कर दिया

स्वामी तेरी इनायत ने क्या करिश्मा कर दिया

 
स्वामी तेरी इनायत ने क्या करिश्मा कर दिया Swami Teri Inayat Ne Karishma Kar Diya Lyrics

स्वामी तेरी इनायत ने क्या करिश्मा कर दिया,
स्वामी तेरी इनायत ने क्या करिश्मा कर दिया,
जो कहीं भी नहीं मिलता, उसे पल में पा लिया,
जो कहीं भी नहीं मिलता, उसे पल में पा लिया,
स्वामी तेरी इनायत ने क्या करिश्मा कर दिया,
सद्गुरु समर्थ मेरे, श्री श्याम समर्थ मेरे,
सद्गुरु समर्थ मेरे, श्री श्याम समर्थ मेरे,

देखा सारे जहाँ में, फरेब बिना कुछ ना मिले,
चला सच की राहों में, दर बदर मुझे दुःख मिले,
देखा सारे जहाँ में, फरेब बिना कुछ ना मिले,
चला सच की राहों में, दर बदर मुझे दुःख मिले,
सच में मैं तो पिघल गया, तुझमे स्वामी समा गया,
तुझमे स्वामी समा गया,
स्वामी तेरी इनायत ने क्या करिश्मा कर दिया,
स्वामी तेरी इनायत ने क्या करिश्मा कर दिया,

सुख के पीछे भागे ना, तूने सिद्ध कर दिया,
दे दी तूने सारीखुशियाँ, मुझे वो खुश कर पाई ना,
सुख के पीछे भागे ना, तूने सिद्ध कर दिया,
दे दी तूने सारीखुशियाँ, मुझे वो खुश कर पाई ना,
कहीं भी नहीं लगता ये, मन मेरा स्वामी तेरे बिना,
मन मेरा स्वामी तेरे बिना,
स्वामी तेरी इनायत ने क्या करिश्मा कर दिया,
स्वामी तेरी इनायत ने क्या करिश्मा कर दिया,

मन हो जाए स्वीकृति, तब हो पहचान खुद की,
झूठ सच कुछ भी अपनी, नजर है अपनी अपनी,
मन हो जाए स्वीकृति, तब हो पहचान खुद की,
झूठ सच कुछ भी अपनी, नजर है अपनी अपनी,
मैं और तुम हैं कहाँ, खुद की हैं ये परछाइयाँ,
खुद की हैं ये परछाइयाँ,
स्वामी तेरी इनायत ने क्या करिश्मा कर दिया,
स्वामी तेरी इनायत ने क्या करिश्मा कर दिया,
स्वामी तेरी इनायत ने क्या करिश्मा कर दिया,
स्वामी तेरी इनायत ने क्या करिश्मा कर दिया,
जो कहीं भी नहीं मिलता, उसे पल में पा लिया,
जो कहीं भी नहीं मिलता, उसे पल में पा लिया,
स्वामी तेरी इनायत ने क्या करिश्मा कर दिया,
सद्गुरु समर्थ मेरे, श्री श्याम समर्थ मेरे,
सद्गुरु समर्थ मेरे, श्री श्याम समर्थ मेरे, 
 

Swami Samarth Songs | Swami Teri Inayatane Kya Karishma Kar Diya | Javed Ali

Next Post Previous Post