मैं कौन हूँ मेरे स्वामी ये याद नहीं मुझे

मैं कौन हूँ मेरे स्वामी ये याद नहीं मुझे भजन

 
मैं कौन हूँ मेरे स्वामी ये याद नहीं मुझे Main Koun Hu Mere Swami Ye Yaad Nahi Mujhe Lyrics

मेरे स्वामी, मेरे स्वामी, मेरे स्वामी,
तेरे इश्क की पनाह मैं खो गया हूँ मैं,
तेरे इश्क की पनाह मैं खो गया हूँ मैं,
मैं कौन हूँ, मेरे स्वामी ये याद नहीं मुझे,
मैं कौन हूँ, मेरे स्वामी ये याद नहीं मुझे,

मैं को ढूंढा, इस जहाँन में,
मैं को ढूंढा, इस जहाँन में,इक तू ही दीखता मुझे,
इक तू ही दीखता मुझे,
मैं कौन हूँ स्वामी, खुद बता दे मुझे,
खुद बता दे मुझे,
मैं कौन हूँ मेरे स्वामी ये याद नहीं मुझे,
मैं कौन हूँ मेरे स्वामी ये याद नहीं मुझे,
मेरे स्वामी, मेरे स्वामी, मेरे स्वामी,
मेरे स्वामी, मेरे स्वामी, मेरे स्वामी,

देखे नैना, मेरे नैना,
देखे नैना, मेरे नैना,अपने हैं ना पराये,
अपने हैं ना पराये,
अपना ना रहा मैं, कैसे जानूं इन्हे,
कैसे जानूं इन्हे,
कहीं भी नहीं मैं, तू ही तू दीखता मुझे,
मैं कौन हूँ मेरे स्वामी ये याद नहीं मुझे,
मैं कौन हूँ मेरे स्वामी ये याद नहीं मुझे,
मेरे स्वामी, मेरे स्वामी, मेरे स्वामी,
मेरे स्वामी, मेरे स्वामी, मेरे स्वामी,

मैं को कैसे, पहचाने, मैं को कैसे, पहचाने,
ये बता मुझे, ये बता दे मुझे,
जाये तो जाए कहाँ, ये बता मुझे,
जहन पार स्वामी तुमने पहुंचा दिया मुझे,
मैं कौन हूँ मेरे स्वामी ये याद नहीं मुझे,
मैं कौन हूँ मेरे स्वामी ये याद नहीं मुझे,
मेरे स्वामी, मेरे स्वामी, मेरे स्वामी,
मेरे स्वामी, मेरे स्वामी, मेरे स्वामी,

डूबा हूँ, डूबा हूँ ईश्क में,
डूबा हूँ ईश्क में,जिसकी कोई सीमा नहीं,
जिसकी कोई सीमा नहीं,
समां गया हूँ स्वामी, मैं तो मैं भी नहीं,
मैं तो मैं भी नहीं,
बाकी तेरे इश्क बिना कुछ, याद नहीं मुझे,
मैं कौन हूँ मेरे स्वामी ये याद नहीं मुझे,
मैं कौन हूँ मेरे स्वामी ये याद नहीं मुझे,
मेरे स्वामी, मेरे स्वामी, मेरे स्वामी,
मेरे स्वामी, मेरे स्वामी, मेरे स्वामी,

 
Swami Samarth Bhakti Geet by Javed Ali | Ishq Ki Panah Me | Shemaroo Bhakti

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
Next Post Previous Post