तेरा मेरे परिवार पे है बड़ा श्याम भजन

तेरा मेरे परिवार पे है बड़ा श्याम उपकार रे भजन

 
तेरा मेरे परिवार पे है बड़ा श्याम उपकार रे लिरिक्स Tera Mere Parivar Pe Hai Bada Shyam Lyrics

तेरा मेरे परिवार पे है बड़ा श्याम उपकार रे
मुझको अपने दिल में रखना तुम भी मेरे दिल में रहना
यही मेरी अरदास रे

बचपन पे जब माँ की गोद में चीख चीख कर रोता था
तेरी गॉड में रखते ही फिर बड़ा चैन से सोता था
यही कहानी मेरी मैय्या मुझे कहे दिन रात रे

ये तन मन जीवन धन सब कुछ कर दिया तुझपर अर्पण में
दिखने लगी है तेरी सूरत मेरे मन के दर्पण में
मेरी सांसें अपने गले का बना के रखना हार रे

संजीव बोले सेठ सांवरा कभी ये लागि छूटे ना
रूठे बैरी दुनिया रूठे मुझसे कभी तू रूठे ना
हर जनम अपने चरणों का बनके रखना दास रे 
 
 
श्याम भजन - तेरा मेरे परिवार पे है बड़ा श्याम उपकार रे | Shyam Ka Upkar | Sanjeev Pratihast
 
 Tera Mere Parivaar Pe Hai Bada Shyaam Upakaar Re
Mujhako Apane Dil Mein Rakhana Tum Bhee Mere Dil Mein Rahana
Yahee Meree Aradaas Re
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post