तेरे नाम का पुजारी आया भजन
तेरे नाम का पुजारी आया भजन
तेरे नाम का पुजारी आया,
तेरे दर का भिखारी आया
बाबा दे दो दर्शन काटो सारे मेरे गम,
तेरे नाम का पुजारी आया
बिन देखे तुझे नींद आती नहीं श्याम नहीं
धोके खाये बिना याद जाती नहीं श्याम नहीं
होठो पे है तेरा नाम रहता सुबह और शाम,
मेरे सर पर हाँथ फिरा जा
बाबा दे दो दर्शन काटो सारे मेरे गम,
तेरे नाम का पुजारी आया
डर छोर तेरा श्याम जाओ कहा श्याम कहा,
बाबा तू ही है आधार तेरी महिमा अपार,
होक लीले सवार तू आजा,
बाबा दे दो दर्शन काटो सारे मेरे गम,
तेरे नाम का पुजारी आया,
तेरे चरणों से कैसे लिपट जाओ श्याम मेरे श्याम,
तुम कहा हो छुपे किस दर जाओ श्याम मेरे श्याम,
क्यों हो इतने खफा मुझे इतना बता,
मेरे नयनो में आके समा जा,
बाबा दे दो दर्शन काटो सारे मेरे गम,
तेरे नाम का पुजारी आया,
तेरे नाम का पुजारी आया,
तेरे दर का भिखारी आया,
बाबा दे दो दर्शन काटो सारे मेरे गम,
तेरे दर का भिखारी आया
बाबा दे दो दर्शन काटो सारे मेरे गम,
तेरे नाम का पुजारी आया
बिन देखे तुझे नींद आती नहीं श्याम नहीं
धोके खाये बिना याद जाती नहीं श्याम नहीं
होठो पे है तेरा नाम रहता सुबह और शाम,
मेरे सर पर हाँथ फिरा जा
बाबा दे दो दर्शन काटो सारे मेरे गम,
तेरे नाम का पुजारी आया
डर छोर तेरा श्याम जाओ कहा श्याम कहा,
बाबा तू ही है आधार तेरी महिमा अपार,
होक लीले सवार तू आजा,
बाबा दे दो दर्शन काटो सारे मेरे गम,
तेरे नाम का पुजारी आया,
तेरे चरणों से कैसे लिपट जाओ श्याम मेरे श्याम,
तुम कहा हो छुपे किस दर जाओ श्याम मेरे श्याम,
क्यों हो इतने खफा मुझे इतना बता,
मेरे नयनो में आके समा जा,
बाबा दे दो दर्शन काटो सारे मेरे गम,
तेरे नाम का पुजारी आया,
तेरे नाम का पुजारी आया,
तेरे दर का भिखारी आया,
बाबा दे दो दर्शन काटो सारे मेरे गम,
तेरे नाम का पुजारी आया, Sanjay Mittal Ji || तेरे नाम का पुजारी आया ||
SHREE SHYAM GUNGAAN || झूम मेला 2019 नजफगढ़ || Singer Name -SANJAY
MITTAL JI Date:-11-11-19 Video Shoot by : SHREE SHYAM GUNGAAN
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
