तेरी मुरली पे जाऊं बलिहार रसिया, मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार रसिया, श्याम रसिया, मेरा श्याम रसिया, श्याम रसिया, ये तो मन बसिया,
नयी नवेली मैं तो बृज में आयी,
तोरी सुरतियाँ मोरे मन को भायी, तेरे चरणन में प्रीत लगाई रसिया, मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार रसिया, श्याम रसिया, मेरा श्याम रसिया, श्याम रसिया, ये तो मन बसिया,
लोक लाज सभ छोड़ के आयी, तेरे मिलन की आस लगाईं, मैं तो कर आई, सोलह श्रृंगार रसिया, मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार रसिया, श्याम रसिया, मेरा श्याम रसिया,
Radha Rani Bhajan Lyrics in Hindi,Vidhi Deshwal Bhajan Lyrics in Hindi
श्याम रसिया, ये तो मन बसिया,
यसोदा मैया मोरी लास लगत हैं, बलदाऊ जी म्हारे जेठ लगत हैं, अब तू ही मेरो भरतार रसियां, मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार रसिया, श्याम रसिया, मेरा श्याम रसिया, श्याम रसिया, ये तो मन बसिया,
लाल चुनरिया मैं तो ओढ़ के आयी, मोतियन से मैंने माँग सजाई,
अब म्हारे संग ब्याह रचा ले रसियां, मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार रसिया, श्याम रसिया, मेरा श्याम रसिया, श्याम रसिया, ये तो मन बसिया, तेरी मुरली पे जाऊं बलिहार रसिया, मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार रसिया, श्याम रसिया, मेरा श्याम रसिया, श्याम रसिया, ये तो मन बसिया,
Song: TERI MURLI PE JAAUN BALIHAAR RASIYA Singer: VIDHI DESHWAL Artist: BAHART MAYUR Music: VINAY KAPOOR
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।