मेरे हँसा परदेसी, जिस दिन तू उड़ जाएगा, तेरा प्यारा ये पिंजरा, यहाँ जलाया जायेगा, मेरे हँसा परदेसी, जिस दिन तू उड़ जाएगा।
जिस पिंजरे को सदा सभी ने, पाला पोसा प्यार से, ख़ूब खिलाया खूब पिलाया, रखा इसे संभाल के, तेरे होते इसको, नीचे सुलाया जाएगा,
मेरे हँसा परदेसी, जिस दिन तू उड़ जाएगा।
तेरे बिना तरसती आँखे, रहना चाहती साथ में, तेरे बिना ना खाती खाना, तू ही था हर बात में, तेरे बुझे बिना ही सारा, काम चलाया जाएगा, मेरे हँसा परदेसी, जिस दिन तू उड़ जाएगा।
रोये थे तो भाई थोड़े दिन तक, भूल गए थे फिर बात ने, ज्यादा से ज्यादा इतना कहना,
Chetawani Bhajan,Vidhi Deshwal Bhajan Lyrics in Hindi
करवा दे वे याद में, हलवा पूरी खाके, तेरा दिवस मनाया जाएगा, मेरे हँसा परदेसी, जिस दिन तू उड़ जाएगा।
तुझे पता है जो कुछ होना, फिर भी क्यों ना सोचता, मुर्ख वो दिन भी आएगा, पड़िया रहेगा सोचता, जनम अमोलक खोकर, फिर पछताएगा, मेरे हँसा परदेसी, जिस दिन तू उड़ जाएगा। मेरे हँसा परदेसी,
जिस दिन तू उड़ जाएगा, तेरा प्यारा ये पिंजरा, यहाँ जलाया जायेगा, मेरे हँसा परदेसी, जिस दिन तू उड़ जाएगा।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।