मेरे हँसा परदेसी जिस दिन तू उड़ भजन
मेरे हँसा परदेसी जिस दिन तू उड़ जाएगा
मेरे हँसा परदेसी,
जिस दिन तू उड़ जाएगा,
तेरा प्यारा ये पिंजरा,
यहाँ जलाया जायेगा,
मेरे हँसा परदेसी,
जिस दिन तू उड़ जाएगा।
जिस पिंजरे को सदा सभी ने,
पाला पोसा प्यार से,
ख़ूब खिलाया खूब पिलाया,
रखा इसे संभाल के,
तेरे होते इसको,
नीचे सुलाया जाएगा,
मेरे हँसा परदेसी,
जिस दिन तू उड़ जाएगा।
तेरे बिना तरसती आँखे,
रहना चाहती साथ में,
तेरे बिना ना खाती खाना,
तू ही था हर बात में,
तेरे बुझे बिना ही सारा,
काम चलाया जाएगा,
मेरे हँसा परदेसी,
जिस दिन तू उड़ जाएगा।
रोये थे तो भाई थोड़े दिन तक,
भूल गए थे फिर बात ने,
ज्यादा से ज्यादा इतना कहना,
करवा दे वे याद में,
हलवा पूरी खाके,
तेरा दिवस मनाया जाएगा,
मेरे हँसा परदेसी,
जिस दिन तू उड़ जाएगा।
तुझे पता है जो कुछ होना,
फिर भी क्यों ना सोचता,
मुर्ख वो दिन भी आएगा,
पड़िया रहेगा सोचता,
जनम अमोलक खोकर,
फिर पछताएगा,
मेरे हँसा परदेसी,
जिस दिन तू उड़ जाएगा।
मेरे हँसा परदेसी,
जिस दिन तू उड़ जाएगा,
तेरा प्यारा ये पिंजरा,
यहाँ जलाया जायेगा,
मेरे हँसा परदेसी,
जिस दिन तू उड़ जाएगा।
जिस दिन तू उड़ जाएगा,
तेरा प्यारा ये पिंजरा,
यहाँ जलाया जायेगा,
मेरे हँसा परदेसी,
जिस दिन तू उड़ जाएगा।
जिस पिंजरे को सदा सभी ने,
पाला पोसा प्यार से,
ख़ूब खिलाया खूब पिलाया,
रखा इसे संभाल के,
तेरे होते इसको,
नीचे सुलाया जाएगा,
मेरे हँसा परदेसी,
जिस दिन तू उड़ जाएगा।
तेरे बिना तरसती आँखे,
रहना चाहती साथ में,
तेरे बिना ना खाती खाना,
तू ही था हर बात में,
तेरे बुझे बिना ही सारा,
काम चलाया जाएगा,
मेरे हँसा परदेसी,
जिस दिन तू उड़ जाएगा।
रोये थे तो भाई थोड़े दिन तक,
भूल गए थे फिर बात ने,
ज्यादा से ज्यादा इतना कहना,
करवा दे वे याद में,
हलवा पूरी खाके,
तेरा दिवस मनाया जाएगा,
मेरे हँसा परदेसी,
जिस दिन तू उड़ जाएगा।
तुझे पता है जो कुछ होना,
फिर भी क्यों ना सोचता,
मुर्ख वो दिन भी आएगा,
पड़िया रहेगा सोचता,
जनम अमोलक खोकर,
फिर पछताएगा,
मेरे हँसा परदेसी,
जिस दिन तू उड़ जाएगा।
मेरे हँसा परदेसी,
जिस दिन तू उड़ जाएगा,
तेरा प्यारा ये पिंजरा,
यहाँ जलाया जायेगा,
मेरे हँसा परदेसी,
जिस दिन तू उड़ जाएगा।
भजन श्रेणी : चेतावनी भजन / Chetawani Bhajan (अधिक देखें)
ऐसा भजन जो सोचने पे मजबूर कर देगा - चेतावनी भजन | मेरे हंसा परदेसी - Vidhi Deshwal | Santo Ki Vani
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Mere Hansa Paradesi,
Jis Din Tu Ud Jayega,
Tera Pyaara Ye Pinjara,
Yahaan Jalaaya Jaayega,
Mere Hansa Paradesi,
Jis Din Tu Ud Jayega.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Jis Din Tu Ud Jayega,
Tera Pyaara Ye Pinjara,
Yahaan Jalaaya Jaayega,
Mere Hansa Paradesi,
Jis Din Tu Ud Jayega.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
