तू क्या जानें-मेरा साईं है लाखों में एक भजन लिरिक्स Tu Kya Jane-Mera Sai Hai Lakho Me Ek Lyrics

तू क्या जानें-मेरा साईं है लाखों में एक भजन लिरिक्स Tu Kya Jane-Mera Sai Hai Lakho Me Ek Bhajan Lyrics Sai Bhajan Lyrics

 
तू क्या जानें-मेरा साईं है लाखों में एक भजन लिरिक्स Tu Kya Jane-Mera Sai Hai Lakho Me Ek Lyrics

तू क्या जानें, ओ दीवानें, मेरी नजर से देख,
मेरा साईं है लाखों में एक,
मेरा साईं है लाखों में एक-४
साईं राम, साईं श्याम,


(मुनव्वरمنور brilliant, illuminated, splendid, enlightened उज्ज्वल, प्रकाशमान, दीप्त, रौशन करना,एक नूर के पैकर की तरफ देख रहे हैं,पैकरپیکر body, form, appearance, figure

मैं तो यहाँ साईं की संध्या में मगन हूँ,
और साईं मेरे घर की तरफ देख रहे हैं,
मेरा साईं है लाखों में एक,
मेरा साईं है लाखों में एक,
तन वीर किब्रिया है सराफा जमाल है,

किब्रियाکبریا an attribute of God, magnificence महत्ता, बड़ाई, ईश्वर, परमात्मा । सराफ़ा صرافہ The place where bankers or jewellers transact their business, जमालجمال beauty, elegance, comeliness

सौंदर्यमौजूद मेरे साईं में सारा कमाल है,
उनकी मिसाल ढूंढ के लाऊँ कहा से मैं,
दोनों जहाँ में साईं मेरा बेमिसाल है,
मेरा साईं है लाखों में एक,
मेरा साईं है लाखों में एक,
साईं राम, साईं श्याम,

सर को झुकाते हैं, वहाँ बड़े बड़े,
बनते हैं उनके काम हैं जो भी अड़े अड़े,
क्या सोचता हैं नादाँ घर में पड़े पड़े,
साईं नवाजते हैं अक्सर खड़े खड़े,
मेरा साईं है लाखों में एक,
मेरा साईं है लाखों में एक,
साईं राम, साईं श्याम,

इज्जत उन्हीं की है ये शोहरत उन्ही की है,
जो कुछ भी मेरे पास है, दौलत उन्ही की है,
साईं ने आके ख्वाब में जलवा दिखा दिया,
मैं सो रहा था मेरा मुक़्क़दर जगा दिया,
मेरा साईं है लाखों में एक,
मेरा साईं है लाखों में एक,
साईं राम, साईं श्याम,

साईं राम, साईं श्याम, साईं बली का हिन्द में आला मकाम है,
भारत की सर जमीन का शिरडी ही धाम हैं,
अंग्रेज बोले हिन्द में साईं का राज है,
साई के सर पे आज भी भारत का ताज है,
मेरा साईं है लाखों में एक,
मेरा साईं है लाखों में एक,
साईं राम, साईं श्याम, तू क्या जानें, ओ दीवानें, मेरी नजर से देख,
मेरा साईं है लाखों में एक,
मेरा साईं है लाखों में एक-४
साईं राम, साईं श्याम,


तू क्या जाने | Tu Kya Jane | Sai Bhajan | Popular Sai Baba Songs

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
+

एक टिप्पणी भेजें