तुझे देखना इबादत तेरी याद बंदगी भजन

तुझे देखना इबादत तेरी याद बंदगी है भजन

 
तुझे देखना इबादत तेरी याद बंदगी है भजन लिरिक्स Tujhe Dekhna Ibadat Teri Yaad Bandagi Hai Bhajan Lyrics

तुझे देखना इबादत, तेरी याद बंदगी है,
तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है,
मेरे सांवरे सलोने घन श्याम प्यारे प्यारे,
तू ही मेरी ज़िन्दगी है तू ही मेरी बंदगी है,
तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है,
मुझे तेरा प्यार अब तक जो हो सका न हासिल,
समझाओ अब यक़ीनन मुझ में ही कुछ कमी है,
तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है,
मेरी प्रार्थना है भगवन कुछ ऐसी कर दो रहमत,
चरणों की थोर पाऊ फिर मुझ को क्या कमी है,
तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है,
दामन मेरा यह खाली क्यूँ न फेले तेरे दर पे,
मालिक हो दो जहां के तेरे दर पे क्या कमी है,
तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है,

तुझे देखना इबादत | निकुंज कामरा | Teri Yaad Bandagi Hai | Sufi Bhajan | Bhav Pravah

 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post