तुझे देखना इबादत, तेरी याद बंदगी है, तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है,
मेरे सांवरे सलोने घन श्याम प्यारे प्यारे, तू ही मेरी ज़िन्दगी है तू ही मेरी बंदगी है, तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है, मुझे तेरा प्यार अब तक जो हो सका न हासिल, समझाओ अब यक़ीनन मुझ में ही कुछ कमी है, तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Shri Vinod Agrawal Bhajan Lyrics in Hindi
मेरी प्रार्थना है भगवन कुछ ऐसी कर दो रहमत, चरणों की थोर पाऊ फिर मुझ को क्या कमी है, तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है, दामन मेरा यह खाली क्यूँ न फेले तेरे दर पे, मालिक हो दो जहां के तेरे दर पे क्या कमी है, तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है,
तुझे देखना इबादत | निकुंज कामरा | Teri Yaad Bandagi Hai | Sufi Bhajan | Bhav Pravah