बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने

बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने

बिन मांगे सब दिया है,
मेरे भोलेनाथ ने,
बिन माँगे सब दिया है,
मेरे भोलेनाथ ने
मेरे भोलेनाथ ने, मेरे शंभू नाथ ने,
मेरे भोलेनाथ ने, मेरे दीनानाथ ने।

नाम मैं कैसे बनाता,
मुझे ना समझा काम का,
नाम मैं कैसे बनाता,
मुझे ना समझा काम का,
दर बदर ही मैं फिरता रहा,
ना मेरा कोई दाम था,
क्या रंग बदलती दुनिया में,
मेरा रंग ही ना था,
लफ़्जों मैं लिए बस झुठी हँसी,
रोज रोना शाम का,
रोना शाम का.
रोते को फिर हँसाया,
मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने
मेरा भोला जबसे मेरा यार हुआ
मुझे उससे बेइंतहा प्यार हुआ,
मुझे उससे बेइंतहा प्यार हुआ,
मेरा भोला जबसे मेरा यार हुआ।
मेरा भोला जब से मेरा यार हुआ,
मुझे उससे बेइंतिहा प्यार हुआ।

तेरे नाम सहारा चलता रहा,
तू तो सब है जानता,
तेरे नाम सहारा चलता रहा,
तू तो सब है जानता,
लाया जिसे इस दुनिया में
तू ही पालता,
मैं तो छोड फ़िक्र,
चला तेरी डगर,
मेरा तुझसे वास्ता,
जब कोई नहीं था संग मेरे
मेरा भोला साथ था,
भोला साथ था,
मेरा भोला साथ था,
गिरते को फिर संभाला,
मेरे भोलेनाथ ने,
बिन माँगे सब दिया है,
मेरे भोलेनाथ ने
मेरे भोलेनाथ ने, मेरे शंभू नाथ ने,
मेरे भोलेनाथ ने, मेरे दीनानाथ ने।

बिन माँगे सब दिया है,
मेरे भोलेनाथ ने,
बिन माँगे सब दिया है,
मेरे भोलेनाथ ने
मेरे भोलेनाथ ने, मेरे शंभू नाथ ने,
मेरे भोलेनाथ ने, मेरे दीनानाथ ने।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)


Mere Bholenath (Official Video) Bholenath Song | Bin Mange Sab Diya Hai | New Song | Shekhar Jaiswal

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post